मॉडल ने पहना 98,000 क्रिस्टल वाला आउटफिट, 200 कैरेट डायमंड के साथ मेट गाला में मचाई धूम

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:01 PM (IST)

 नारी डेस्क: मेट गाला फैशन की दुनिया का सबसे बड़ा  इवेंट है, जहां सितारे अपनी आकर्षक और अनोखी ड्रेसेज़ के साथ सबका ध्यान आकर्षित करते हैं। 2024 के मेट गाला में सुपर मॉडल अनोक याई ने अपना जलवा बिखेरते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंने इस इवेंट में स्वारोवस्की क्रिस्टल से जड़ा एक शानदार जंपसूट पहना, जो स्वच्छ और शानदार पानी की बूंदों का आभास दिला रहा था। इसके साथ ही उन्होंने 200 कैरेट के डायमंड जूलरी से अपना लुक और भी शानदार बना दिया।

क्रिस्टल से बनी थी पानी की बूंदों की आकृति

अनोक ने जो जंपसूट पहना था, वह स्वारोवस्की क्रिस्टल से जड़ा हुआ था, जिसे खासतौर पर मेट गाला की थीम "गार्डन ऑफ टाइम" को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। इस आउटफिट में पानी की बूंदों को क्रिस्टल की मदद से और तीन ब्लू कलर के ओम्ब्रे इफेक्ट के साथ दिखाया गया था। जंपसूट को इतनी खूबसूरती से डिजाइन किया गया था कि यह मेट गाला के सबसे आकर्षक लुक्स में शामिल हो गया।

PunjabKesari

98,000 क्रिस्टल से सजी जंपसूट

अनोक का जंपसूट फुल स्लीव्स डिजाइन में था और इसे विशेष रूप से उनके हाथों और पैरों तक कवर किया गया था। इसमें 98,000 क्रिस्टल लगाए गए थे, जो बेहद बारीकी से हाथ से सिलाई गए थे। उनके हील्स और हाथों पर भी क्रिस्टल लगे थे, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक हो गया था। ब्लू शेड्स के साथ क्रिस्टल का स्पार्कलिंग इफेक्ट और भी शानदार था।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: गर्मियों में अपनाएं मौनी रॉय का पिंक समर लुक – सिंपल, स्टाइलिश और बिल्कुल फ्रेश

200 कैरेट के डायमंड जूलरी ने दिलों को छुआ

कपड़ों के अलावा अनोक ने अपनी जूलरी से भी सबका ध्यान खींचा। उन्होंने 200 कैरेट की डायमंड जूलरी पहनी, जिसमें एक स्टेटमेंट नेकपीस, ईयररिंग्स और अंगूठी शामिल थे। इस जूलरी ने उनके लुक को और भी लुभावना बना दिया और उन्होंने मेट गाला में अपनी चमक बिखेरी।

PunjabKesari

मेकअप और हेयर स्टाइल से भी मारी बाजी

मेकअप के मामले में भी अनोक याई ने शानदार काम किया। उनके ब्लू आईलाइनर और सिल्वर शिमरी टच ने उनकी खूबसूरती को और निखारा। उनके पिक्सी हेयर कट बालों को हलका सा वैवी टच दिया गया और साइड पार्टीशन में स्टाइल किया गया था। यह लुक उनके पूरे आउटफिट को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।

अनोक याई का मेट गाला 2024 में लुक पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना और अब सबकी नजरें 5 मई को होने वाले अगले मेट गाला इवेंट पर हैं।
  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static