मां- बाप के सपनों को तोड़ गई 19 साल की स्नेहा, खुद को बोझ मानकर यमुना में लगा दी छलांग

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 03:48 PM (IST)

नारी डेस्क:  दिल्ली में मृत पायी गयी स्नेहा देबनाथ के माता-पिता अपनी दोनों बेटियों की बेहतर उच्च शिक्षा के लिए त्रिपुरा से राष्ट्रीय राजधानी चले गए थे। स्नेहा का शव उसके लापता होने के करीब एक सप्ताह बाद दिल्ली में यमुना नदी से बरामद किया गया। दक्षिण त्रिपुरा में सबरूम की रहने वाली 19 वर्षीय स्नेहा दिल्ली विश्वविद्यालय के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वह सात जुलाई को लापता हो गयी थी। बेटी की जिंदा होने की उम्मीद लगाए बैठे माता- पिता उसका शव देख टूट गए हैं। 


यह भी पढ़ें: अब बिना Warning के नहीं मिलेगा समोसा- जलेबी
 

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के हस्तक्षेप के बाद एक व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया और रविवार को दिल्ली पुलिस व राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने यमुना नदी से उसका शव बरामद किया। मृतका के पिता प्रितीश देबनाथ से जब संपर्क किया तो वह भावुक हो गए और कुछ बोल नहीं पा रहे थे। उन्होंने कहा- ‘‘मैं अभी कुछ नहीं कह सकता...मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि किसी को बता सकूं कि मेरे मन में क्या चल रहा है।'' सबरूम में भूराटाली गांव के रहने वाले पूर्व सैन्यकर्मी देबनाथ अपनी दो बेटियों बिपासा और स्नेहा की बेहतर शिक्षा के लिए दिल्ली जाकर बस गए थे। उनकी बड़ी बेटी बिपासा गणित में परास्नातक की पढ़ाई कर रही है जबकि स्नेहा कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।


यह भी पढ़ें: नहीं रही सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार
 

 मृतका के एक रिश्तेदार आशिम देबनाथ ने बताया- ‘‘मेरे अंकल दिल्ली के साकेत इलाके में एक फ्लैट में रह रहे थे और उनकी अपनी दो बेटियों की उच्च शिक्षा पूरी होने के बाद अपने पैतृक स्थान भूराटाली लौटने की योजना थी। बताया जा रहा है कि स्नेहा देबनाथ ने सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। अब उसका सुसाइड नोट सामने आया है, जिसमें छात्रा ने लिखा है कि वह किसी के दबाव में नहीं बल्कि अपनी मर्जी से जान दे रही है।
 

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की टूटी शादी
 

स्नेहा ने अपने आखिरी खत में लिखा था-  "हेलो, यह पूरी तरह से मेरा फैसला था, मैंने किसी के दबाव में आकर कोई कदम नहीं उठाया है। मैंने 7 जुलाई की सुबह दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर अपनी जान देने का फैसला किया है, मैं खुद को असफल और एक बोझ महसूस करती हूं."। खते में आगे लिखा-  "मैंने इस जिंदगी को खत्म करने का फैसला लिया है, क्योंकि मेरे लिए यह असहनीय हो रहा था, यह किसी और की नहीं, बल्कि सिर्फ मेरी गलती है। मेरे सुसाइड केस में कोई गड़बड़ी नहीं है, यह पूरी तरह से मेरा फैसला है."। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static