बोल्ड लुक के लिए ट्राई करें करीना की 10 वेस्टर्न ड्रेसेज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 10:37 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान यानी की सभी की चहेती बेबो किसी रॉयल क्वीन से कम नहीं हैं। करीना अपने बेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल से अक्सर चर्चा में रहती है। इन दिनों भी सुर्खियों का विषय उनका वेस्टर्न वियर स्टाइल बन रहा है।
पिछले कई दिनों से करीना को कई इवेंट में लगातार स्पॉट किया जा रहा है, जहां उनका एक से बढ़कर एक बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। करीना की ये बोल्ड वेस्टर्न ड्रैसेज आप ऑफिशियली इवेंट या फिर कॉकटेल पार्टी में भी ट्राई कर सकती है जो आपको भीड़ में भी बेस्ट कॉम्प्लीमेंट दिलाने में मदद करेंगे।
करीना कपूर की 10 बोल्ड ड्रेसेज
चलिए आज हम आपको करीना की कुछ लेटेस्ट ड्रेसेज दिखाते है जो इस सीजन ट्रेंड में रहने वाली है। आप इन ड्रेसेज से कुछ टिप्स लेकर बोल्ड दिख सकती हैं।
ऑफ शोल्डर मेटेलिक गाउन में करीना का बोल्ड लुक
ब्लेक डीप क्लीवेज गाउन में करीना
रेड वन शोल्डर जंपसूट में करीना का हॉट अंदाज
करीना ने पोल्का डॉट्स वन शोल्डर टॉप के साथ पहनी स्ट्राइप्ड स्कर्ट
मेटेलिक स्कर्ट के साथ करीना ने कैरी की चेक्ड शर्ट
पिंक पेंटसूट में करीना का बोल्ड लुक
बोल्ड स्ट्राइप्ड क्रॉप टॉप के साथ करीना ने ट्राई किया मैचिंग ट्राउजर
रेड कलर की स्ट्रेपी ड्रेस में करीना का सेक्सी अंदाज
व्हाइट ऑफ शोल्डर जंपसूट में करीना का बोल्ड लुक
मिरर वर्क हाई-नेक ड्रेस में करीना कपूर खान