बोल्ड लुक के लिए ट्राई करें करीना की 10 वेस्टर्न ड्रेसेज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 10:37 AM (IST)

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान यानी की सभी की चहेती बेबो किसी रॉयल क्‍वीन से कम नहीं हैं। करीना अपने बेस्ट ड्रेसिंग स्टाइल से अक्सर चर्चा में रहती है। इन दिनों भी सुर्खियों का विषय उनका वेस्टर्न वियर स्टाइल बन रहा है। 

पिछले कई दिनों से करीना को कई इवेंट में लगातार स्पॉट किया जा रहा है, जहां उनका एक से बढ़कर एक बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। करीना की ये बोल्ड वेस्टर्न ड्रैसेज आप ऑफिशियली इवेंट या फिर कॉकटेल पार्टी में भी ट्राई कर सकती है जो आपको भीड़ में भी बेस्ट कॉम्प्लीमेंट दिलाने में मदद करेंगे। 

करीना कपूर की 10 बोल्ड ड्रेसेज

चलिए आज हम आपको करीना की कुछ लेटेस्ट ड्रेसेज दिखाते है जो इस सीजन ट्रेंड में रहने वाली है। आप इन ड्रेसेज से कुछ टिप्स लेकर बोल्ड दिख सकती हैं।

ऑफ शोल्डर मेटेलिक गाउन में करीना का बोल्ड लुक

PunjabKesari, Nari, Bold dress Image, Kareena kapoor Khan Image

ब्लेक डीप क्लीवेज गाउन में करीना 

PunjabKesari

रेड वन शोल्डर जंपसूट में करीना का हॉट अंदाज

PunjabKesari

करीना ने पोल्का डॉट्स वन शोल्डर टॉप के साथ पहनी स्ट्राइप्ड स्कर्ट

PunjabKesari

मेटेलिक स्कर्ट के साथ करीना ने कैरी की चेक्ड शर्ट

PunjabKesari


पिंक पेंटसूट में करीना का बोल्ड लुक 

PunjabKesari

बोल्ड स्ट्राइप्ड क्रॉप टॉप के साथ करीना ने ट्राई किया मैचिंग ट्राउजर

PunjabKesari

रेड कलर की स्ट्रेपी ड्रेस में करीना का सेक्सी अंदाज 

PunjabKesari

व्हाइट ऑफ शोल्डर जंपसूट में करीना का बोल्ड लुक

PunjabKesari

मिरर वर्क हाई-नेक ड्रेस में करीना कपूर खान 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static