ये 12 हेयर स्टाइल साड़ी के साथ लगते हैं परफेक्ट

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 07:19 PM (IST)

हेयर स्टाइल : यदि आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं और हमेशा एक ही तरह के हेयर स्टाइल (Hair Style )बनाते हुए बोर हो चुकी हैं तो आपको कुछ ऐसे हेयर स्टाइल चुनने चाहिए जो साड़ी पर आसानी से बनाए जा सकते हो। दूसरा देखने में भी आकर्षक हो। शादी से लेकर बर्थडे पार्टी तक इतने सारे समारोह होते हैं जिनमें साड़ी के साथ यदि आप ये हेयर स्टाइल बनाएंगी तो आप ग्लैमर्स और स्टाइलिश दिखेंगी। 

जुड़ा हेयर स्टाइल ( Juda HairStyle) 

यह जूड़ा बालों को बिखरने नहीं देता और इसे साधारण जुड़े की तरह ही बनाया जाता है। बस आपको कोई अच्छी-सी क्लिप लगानी होती है ताकि जूड़ा सूना न लगे।

PunjabKesari, Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

साइड चोटी हेयर स्टाइल 

यदि आप खुले बालों या साधारण चोटी से परेशान हो गई है तो साइड चोटी बनाएं। साइड में चोटी को खजूर के तरीके से गूंथ लें। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

जुड़ा हेयर स्टाइल

इसमें सामने की ओर छोटा-सा पफ बनाया जाता है और फिर पीछे की ओर जुड़ा बनाते हैं। आप चाहें तो इसमें सफेद गजरा भी लगा सकती हैं। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

बीच से मांग निकाल कर बनाएं जूड़ा हेयर स्टाइल

साधारण तरीके से बालों को कंघी करके जुड़ा बनाने से बेहतर है कि आप बीच से मांग निकाल लें और फिर जूड़ा बनाएं। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

हेयर स्टाइल विथ पफ पोनीटेल 

बालों में हल्का-सा पफ और पोनीटेल बनाएं। यह लुक काफी खास लगती है और इसमें उम्र भी कम लगती हैं। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

ब्रेडेड जुड़ा स्टाइल

यदि आप एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो ब्रेडेड जुड़ा सबसे अच्छा लगता है। इस जुड़ा में गजरा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

ट्विस्टेड जुड़ा स्टाइल

विंटेज लुक के लिए यह जूड़ा सबसे खास होता है। इसे आपको पिन से कसना पड़ता है और फैंसी साड़ी पर बनाया जाता है। किसी भी ट्रैंडीशनल ड्रेस पर यह जूड़ा काफी यूज करता है। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

वेवी बॉब हेयर स्टाइल

मर्लिन मुनरो लुक वाला यह स्टाइल साड़ी पर काफी अच्छा लगता है। यह क्लासी टच देता है।

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

विंटेज हेयर स्टाइल 

इस हेयर स्टाइल में बालों को ऊपर की ओर से कर्ल करके पफ बना दिया जाता है और नीचे की ओर खुला रखा जाता है। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

प्लेटेड जुड़ा हेयर स्टाइल

साइड से खजूर चोटी बनाकर उसे जूड़े का रूप देना। यह रूटीन ओकेजन पर पहनी जाने वाली साड़ी पर बेहद खास लगता है। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

मांगटीका हेयर स्टाइल 

यदि आप साड़ी पर मांग टीका लगाने वाली हैं तो ऐसा हेयरस्टाइल बहुत जंचता है। इसमें आप मांग'टीका के लिए बालों में जगह कर देती हैं और बाकी बालों को एक तरीके खुला छोड़ दें। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज

एंबैलिश्ड जुड़ा स्टाइल 

ब्रेडेड बन में आप लिली या गुलाब को साइड तक कर लें। यह हल्दी की रस्मों या मेहंदी की रस्म के दौरान पहनी जाने वाली साड़ी में बहुत अच्छा लगता है। 

PunjabKesari,Hair Style Image, hairstyle photo, Hair Style pic, hair style girl image, हेयर स्टाइल इमेज


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static