पंजाब में कोरोना का बढ़ता कहर! स्थगित हुईं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 10:48 AM (IST)
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बात पंजाब की करें तो राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी को देखते हुए अब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च में करवाई जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा लगभग एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं।
नई डेटशीट के मुताबिक इस दिन होगे एग्जाम
बता दें कि पहले 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 मार्च से शुरू होने वाली थी लेकिन अब 20 अप्रैल से 24 मई तक करवाई जाएगी। वहीं 10वीं कक्षा की 9 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा अब 4 मई से 24 मई तक करवाई जाएगी। बता दें कि पंजाब में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है और इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। स्कूलों के बहुत से छात्र और शिक्षक कोरोना का शिकार हो चुके हैं ऐसे में बच्चों की सेहत का ख्याल रखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।
यह होगा एग्जाम का समय
आपको बता दें कि 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा। वहीं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर ही करवाई जाएंगी जिन का ऐलान रोल नंबर जारी करने के समय पर ही किया जाएगा। डेटशीट के सम्बन्ध में आपको जितनी भी विस्तृत जानकारी चाहिए वह सारी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेब -साइट पर उपलब्ध है। 12वीं कक्षा की परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी के लिए फोन नंबर 0172 5227151 और 10वीं कक्षा की परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी के लिए 0172 5227324 पर भी संपर्क किया जा सकता है।