Fashion: दिव्यांका की तरह ट्राई करें लहंगा स्टाइल साड़ी, देखिए उनकी बेस्ट 10 ड्रेसेज
punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 01:28 PM (IST)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं दिव्यांका त्रिपाठी जिन्होंने छोटे पर्दे पर ही बड़ा नाम कमाया है। सोशल अकाउंट पर हमेशा एक्टिव रहने वाली दिव्यांका न केवल एक्टिंग के कारण बल्कि अपने स्टाइल से भी चर्चा में रहती है। इतना ही नहीं, अपनी लेटेस्ट लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
समर वेडिंग के लिए परफेक्ट दिव्यांका की लेटेस्ट लुक
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की जिसमें उन्होंने मनीष रेशमवाला का पैस्टल पिंक लहंगा पहना है, जिस पर अलग-अलग कलर के बॉर्डर के साथ वर्क किया हुआ है। आपको बता दें कि दिव्यांका ने यह लुक अपनी किसी फ्रेंड की मैरिज में कैरी किया जहां वो काफी स्टाइलिश लग रही है।
उनका यह लुक समर वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आपकी भी किसी फ्रेंड या कजिन की समर में वेडिंग है तो दिव्यांका की तरह कुछ बेस्ट एंड समर परफेक्ट ड्रैसेज चूज कर सकती हैं।
उनकी कुछ तस्वीरें और वायरल हो रही है जिसमें वह ब्लैक कलर की वेस्ट बेल्ट स्टाइल साड़ी में नजर आ रही हैं।
चलिए देखते है उनकी समर वेडिंग परफेक्ट ड्रैसेज।
ब्लैक इंडो-वैस्टर्न साड़ी में दिव्यांका
पैस्टल फ्लोर लेंथ ड्रैस में दिव्यांका का स्टनिंग लुक
पाउर ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर केप स्लीव्स गाउन में दिव्यांका
दिव्यांका का व्हाइट शरारा समर वेडिंग के लिए परफेक्ट
दिव्यांका का बोटल ग्रीन गाउन ट्रैंडी कलर।
मिंट ग्रीन शिमरी फ्लोर लेंथ ड्रैस में दिव्यांका
पैस्टल शिमरी गाउन में स्टनिंग दिव्यांका
नेवी ब्लू कलर के ट्रैडीशनल लहंगे में दिव्यांका
जपंसूट स्टाइल गाउन में दिव्यांका का वेस्टर्न लुक