दिवाली की सजावट के लिए यहां से लें ढेरों आइडियाज

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 12:20 PM (IST)

दिवाली आने में अब एक ही दिन बचा है। हालांकि लोग आज के दि भी छोटी दिवाली सेलिब्रेट करते हैं। बात अगर डैकोरेशन की करें तो हर कोई अपने घर को अलग-अलग तरीके से सजाता है। अगर आप अपने घर के वही पुराने ओल्ड लुक से बोर हो चुकी हैं तो दिवाली डैकोरेशन के बहाने आप घर को न्यू लुक दे सकते हैं। इंटीरियर को बदलने के लिए मार्कीट में क्रिस्टल, मल्टी कलर्ड स्टोन, पर्ल वर्क आदि ट्रैंड में हैं। चलिए जानते हैं इस दिवाली कैसे करें घर को रोशन।

 

फूलों से सजावट
घर को ज्यादा फूलों से सजाने की बजाए आप एक या दो लड़ियों को दरवाजे पर लगा दें। इससे घर को सिंपल के साथ-साथ फेस्टिवल डेकोरेशन भी मिल जाएगी।

PunjabKesari
PunjabKesari

रंगोली
दिवाली में घर की रौनक बढ़ाने का काम करती है रंगोली। ऐसे में आप घर के आंगन या मेन गेट के पास सुदंर रंगोली डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए आप फूलों, चावल या रंगो का इस्तेमाल कर सकती हैं। एंट्रेंस के साथ ही लिविंग रूम के सेंटर में भी रंगोली बनाकर घर की शोभा बढ़ाई जा सकती है।

PunjabKesari

कार्नर को दीए से सजाए
इस दिवाली पर घर को सजाने के लिए आर्टिफिशियल लाइट्स की जगह दीयों का इस्तेमाल करें। घर के हर एक कोने को दिए से रोशन करें।

PunjabKesari

तोरण और कंदील
घर के मेन गेट के साथ ही हर कमरे के दरवाजे पर तोरण लगाएं। इसके लिए आप पत्तों और फूल के तोरण का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

मंदिर की सजावट
घर के मंदिर की सजावट के लिए आप रंगोली, फूल या तोरण का इस्तेमाल कर सकती हैं।

PunjabKesari

टी लाइट्स का इस्तेमाल
रंगीन कांच के कंटेनर में टी-लाइट्स रखकर उसे ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम की सीलिंग से लटका दें। इससे दिवाली पर घर को डिफरेंट और सुदंर लुक मिलेगा।

PunjabKesari

मेन गेट की सजावट
मेन की डैकोरेशन के लिए आप फूलों, रंगोली, लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो इस बार क्रिस्टल और बीड्स की रंगोली भी बना सकते हैं।

PunjabKesari

पेपर लालटेन
डैकोरेशन के लिए पेपर लालटेन भी आजकल खूब चलन में है। यह खूबसूरत तो होती ही है साथ ही इससे घर में रोशनी भी खूब फैलती है।

PunjabKesari

फ्लोटिंग कैंडल्स
दीवाली पर मोमबत्ती तो हर कोई लगाता है लेकिन इस बार आप फ्लोटिंग कैंडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके घर में चार चांद लग जाएंगे।

PunjabKesari

इलेक्ट्रिक लाइट्स
इलेक्ट्रिक लाइट्स से भी आप अपने घर की सजावट कर सकते है। मार्कीट में आपको इसकी काफी वैराइटी मिल जाएगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static