नवरात्रि में बालों को नहीं छोड़ना चाहिए खुला और ना ही करें ये 6 काम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 01:17 PM (IST)

लंबे बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। महिलाएं अक्सर तैयार होते समय अपने बालों की स्टाइल पर सबसे ज्यादा ध्यान देती हैं। वहीं बालों को खुला रखना आजकल फैशन बन गया है लेकिन हिंदू शास्त्रों में नवरात्रि में महिलाओं का बाल खुले छोड़ना अच्छा नहीं माना जाता। चलिए आपको बताते हैं कि नवरात्रि में महिलाओं को क्यों अपने बाल खुले नहीं रखने चाहिए।

 

क्यों नहीं खुले छोड़ने चाहिए बाल?
घर में बढ़ता है कलेश

शास्त्रों के अनुसार, सिर्फ नवरात्रि ही नहीं बल्कि वैसे भी महिलाओं को अपने बाल खुले नहीं छोड़ने चाहिए। इससे घर के सदस्यों में कलह-कलेश उत्पन्न होता है।

PunjabKesari

शोक की निशानी

हिंदू मान्यता के अनुसार, कोई भी शुभ काम करते समय महिलाओं को अपने बाल बांधकर रखने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि खुले बाल शोक की निशानी होते हैं।

नकारात्मक असर

माना जाता है कि नवरात्रि में अगर कोई महिला अपने बालों को खोलकर सोती है तो उसके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक होने लगता है।

PunjabKesari

रिश्ते होते हैं खराब

शास्त्रों में इस बात का जिक्र है कि श्री राम से विवाह के दौरान माता सीता की मां ने उनके बाल बांधते समय कहा था कि कभी भी अपने बालों को खुला नहीं छोड़ना। बंधे हुए बाल रिश्तों को भी बांधकर रखते हैं।

नवरात्रि में ना करें ये काम

-अक्सर महिलाएं नाखूनों को शेप देने के लिए इन दिनों में भी नेल्स काट लेती हैं लेकिन नवरात्रि नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए। इससे घर में दरिद्रता फैलती है।
-व्रत रखने वालों को नवरात्रि में काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
-बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल भी नवरात्रि में नहीं करना चाहिए।
-नवरात्रि व्रत के दौरान दिन में नहीं सोना चाहिए। इससे व्रत का फल नहीं मिलता।
-इस दौरान भूलकर भी बाल ना कटवाएं। यह अशुभ माना जाता है।
-मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को माता रानी का पूजन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि महिलाओं के लिए मासिक धर्म के सात दिन तक पूजन करना वर्जित होता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static