स्त्री हो या पुरुष इन कामों में हो जाएं बेशर्म

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 03:37 PM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): दुनिया में खुद को तरक्की की राह पर आगे ले जाने के लिए बहुत-सी बातों को नियम बना कर चलना पड़ता है। स्त्री हो या पुरूष सबके लिए जिंदगी में नियम बनने बहुत जरूरी है। आचार्य चाणक्य ने भी एक नीति में ऐसे तीन काम  करने की सलाह दी है जिनमें शर्म करने से आने वाले टाइम में आपको नुकसान हो सकता है। 

1. पैसों की जुडी शर्म

पैसो के बारे में शर्म करने से हमेशा ही नुकसान भुगतना पड़ सकता है। किसी से उधार दिया हुआ पैसा वापिस लेने में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए। बेझिझक अपना पैसा मांर लेने से पैसे के होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। 

2. खाने की शर्म

किसी के घर मेहमान बनकर गए हैं तो खाने में शर्म करने से आप भूखे ही लौट सकते हैं। खाने में शर्म न करें। पेटभर खाना खाने से ही संतुष्टि होती है। 

3. पढ़ाई में शर्म

विद्या सबसे अनमोल धन है। स्कूल,कॉलेज या फिर कोई ऑफिस ही हो कोई जानकारी लेने में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए। कोई भी बात समझ न आए तो अपनी अध्यापिका या अध्यापक से खुल कर बात करें। 

Punjab Kesari