आज भी मम्मी के साथ सोते हैं टाइगर, इन दो चीजों को देखकर हो जाती है सिट्टी-पिट्टी गुम
punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 12:34 PM (IST)

जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्टर टाइगर श्रॉफ अपने बेहतरीन डांस के लिए जाने जाते है। इन्हें एक्टिंग और डांस का कॉम्बो पैक कहा जाता है। लाखों लोग टाइगर के डांस के दीवाने है। कोई रियलिटी शो हो या इवेंट टाइगर अपने डांस मूव दिखाए बिना नहीं रहते लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि बिना प्रैक्टिस टाइगर डांस नहीं कर पाते। जी हां, करण के चैट शो कॉफी विद करण में टाइगर ने खुद इस बात का खुलासा किया था।
बेहतरीन डांस के लिए फेमस हैं टाइगर श्रॉफ
करण ने जब टाइगर से पूछा गया कि अपने बारे में ऐसी कोई एक चीज बताओ जिसके बारे में लोगों को पता न हो लेकिन उन्हें जानना चाहिए। टाइगर ने जवाब देते हुए कहा, 'सच ये है कि मैंने डांसिंग अपनी पहली फिल्म के लिए शुरू की थी, जो कि लगभग पांच से पहले आई थी लेकिन लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं होता है।'
बिना प्रैक्टिस नहीं कर पाते डांस
आगे करण ने कहा कि लोगों को लगता है कि आप जन्मजात से डांसर हैं? टाइगर कहते हैं 'हां'। आगे टाइगर कहते हैं कि मैं बहुत अच्छा डांसर नहीं हूं। मैं बस हर कोरियोग्राफी पर कड़ी मेहनत करता हूं जैसे कि फिलहाल आप मुझे डांस करने के लिए कहेंगे तो शायद मैं नहीं कर पाऊं। मैं सिर्फ वही कर सकता हूं जो मुझे सिखाया जाता है।'
अंधेरे से डरते हैं टाइगर
शो में टाइगर ने बताया कि उन्हें अंधेरे से डर लगता है। उन्होंने कहा, 'मैं बचपन से ही हॉलीवुड और बॉलीवुड की हॉरर फिल्में देखता आया हूं। इसलिए मुझे अकेले सोने में और अंधेरे में बहुत डर लगता है। आज भी घर में अपनी मां के साथ सोता हूं।'
छिपकली-बिच्छू को देखकर हो जाती है सिट्टी-पिट्टी गुम
फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने वाले टाइगर श्रॉफ असल में सांप, छिपकली और बिच्छू से डरते हैं। टाइगर ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें सांप और जानवरों से काफी डर लगता है। टाइगर के सामने जब ये चीजें आ जाती हैं तो उनकी सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। टाइगर न तो शराब पीते है और न ही सिगरेट। हालांकि, उन्होंने एक बार सिगरेट के साथ फोटोशूट करवाया था।