खरीदारी के ये नियम कर देंगे आपको हक्का-बक्का

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 12:53 PM (IST)

हर देश के लोगों के कायदे और कानून अलग-अलग होेते हैं। कहीं पर कानूनी रूप से कुछ नियम बनाएं जाते हैं तो कही पर लोगों ने अपनी सहूलियत के लिए ही नियमों को बना लिया और वह इन नियमों का पालन भी करते हैं। दुकानदारों और ग्राहकों के भी अपने ही कुछ नियम होते हैं जो वह सिर्फ इशारों से ही समझ लेते हैं। आइए जाने ग्राहक और दुकानदारों की आपसी बातें। 


सब्जी खरीदने के नियम

PunjabKesari
हमारे देश मेें सब्जी खरीदने का अनोखा नियम है। यहां पर सब्जी चाहे 10 रूपय की खरीदों या फिर 1000 की धनिया और मिर्ची सबको फ्री चाहिए। इसके बिना सब्जी की खरीददारी अधूरी रहती है। 


जूस पीने के बाद

PunjabKesari
सड़क के किनारे रेहड़ी पर जूस पीने के बाद ग्राहक बाकी बचा जूस पीने के लिए बिना कुछ कहे गिलास आगे बढ़ा देते हैं। दुकान दार भी बिना एक शब्द कहे जूस गिलास में डाल देता है। 

चाउमीन खरीदने का फंडा

PunjabKesari
हम और आप भी अक्सर खाना पैक करवाते समय फुल प्लेट की जगह दो हॉफ-हॉफ प्लेट पैक करवाते हैं। लोग ऐसा सोचते हैं कि इससे खाना ज्यादा मिल जाएगा। 


छुट्टे की जगह टॉफी या चॉकलेट थमाना
यह नियम तो जैसे देश के हर हिस्से में लागू होता है। दुकानदार छुट्टे पैसे देने के बदले ग्राहक को टॉफी,चॉकलेट और बिस्किट जैसी चीजे थमा देते हैं। ग्राहक को भी इससे कोई एतराज नहीं होता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static