शिल्पा ने बताई अपनी 'काली स्किन' से जुड़ी स्टोरी, कहा- बिना वजह के प्रोडूयसर...

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 11:39 AM (IST)

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की हिट हीरोइनों में से एक है। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले शिल्पा का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं था उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में पहचान बनाई। हाल में ही शिल्पा ने 'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' इंस्टाग्राम पेज से बात करते हुए अपने स्ट्रगल के बारे में बताया। 

 

शिल्पा ने शेयर की अपनी स्ट्रगल स्टोरी

शिल्पा ने कहा कि उन्हें प्रोड्यूसर बिना किसी वजह के अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया करते थे। शिल्पा ने बताया, 'मैं काली, लंबी और पतली थी। जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो मैं सिर्फ 17 साल की थी।'

 

बिना वजह फिल्मों से निकाल देते थे प्रोड्यूसर 

'मैं अंदर ही अंदर कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश पाले बैठी थी। कुछ अलग, कुछ बेहतर करना चाहती थी, लेकिन मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मैं कर पाऊंगी । मैंने एक फैशन शो में सिर्फ मस्ती के लिए पार्टिसिपेट किया तो मैं एक फोटोग्राफर से मिली जो मेरी तस्वीरें लेना चाहता था।'

 

'मेरे लिए यह एक बहुत अच्छा मौका था अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने का। यहीं से मैंने मॉडलिंग की शुरुआत की । कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है । मैंने कभी भी ये दुनिया नहीं देखी थी और न ही चीजों को समझा था। जब कामयाबी की कसौटी पर कसे जाने का वक्त आया तो मैं तैयार नहीं था।'

 

'मुझे नहीं पता था हिंदी कैसे बोलते हैं । कैमरा के आगे हिचकिचाती थी। मैंने बहुत कोशिश की लेकिन लगता था कि मैं बस पीछे-पीछे लटकी हुई हूं । एक पल को एन्जॉय करना और दूसरे को इगनोर कर देना आसान नहीं होता है। मुझे याद है कि ऐसे प्रोड्यूसर थे जिन्होंने बेवजह मुझे अपनी फिल्मों से बाहर कर दिया।'

 

अपने दम पर बॉलीवुड में बनाई पहचान 

'कोई मेरे पक्ष में नहीं था। मुझे लगातार कोशिश करते रहना था। जो मैं कर रही थी।' बता दें कि शिल्पा ब्रिटिश रियलिटी शो बिग ब्रदर से मशहूर हो गई थीं । शिल्पा ने इस बारे में बताया, 'मैंने खुद को अलग पहचान देने का फैसला किया और बिग ब्रदर में एंट्री ली। ये मेरे लिए कुछ अलग करने का मौका था । इसके बाद जिंदगी में काफी बदलाव आए।'

 

रंगभेद को लेकर किया विरोध

आगे शिल्पा ने कहा, 'वहां लोगों ने मुझे जल्दी स्वीकार नहीं किया क्योंकि मैं भारत से थी। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैं उस घर में अपने में ही रहती थी। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। जब मैं ये शो जीती तो लोगों ने मुझसे कहा कि हमें तुम पर गर्व है। इस स्ट्रगल ने मुझे बहुत कुछ दिया। मैं सिर्फ अपने लिए ही नहीं उन सब के लिए भी लड़ी जो रंगभेद का शिकार होते हैं ।'


बता दें कि शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। वह इन दिनों डांस रियलिटी शो को जज कर रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Recommended News

Related News

static