डॉक्टर की पर्ची पर लिखे 'सीक्रेट कोड्स' का होता है ये मतलब

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 02:05 PM (IST)

जब भी हमें सेहत से जुड़ी कोई भी परेशानी होती है तो सबसे पहले मन में डॉक्टर का ही ख्याल आता है। बीमारी से बचने के लिए हम डॉक्टर के पास दवाइयां लेने जाते हैं। मगर दवाई की पर्ची की लिखावट को पढ़ाना बहुत मुश्किल होता है। यही कारण है कि यह कोई डॉक्टर से बार-बार दवाई कब और कैसे  खानी है इसके बारे में पूछता है। दरअसल डॉक्टर की एेसी लिखावट के पीछे कई राज छुपे होते हैं। आज हम आपको डॉक्टर ''सीक्रेट कोड्स' के बारे में बताएंगे। 

 


1. जब डॉक्टर आपकी दवाई वाली पर्ची पर AC लिखे तो इसका मतलब है कि आपको दवा खाने से पहले लेनी है।  

 


2. पर्ची पर लिखा PC का मतलब होता है कि आपको दवाई खाने के बाद खानी है।

 


3. OD लिखा है तो इसका मतलब है कि आपको दवाई दिन में सिर्फ एक बार ही लेनी है। अगर एक से ज्यादा बार दवाई लेते हैं तो आपकी सेहत पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।

 


4. BD/BDS का मतलब है कि दवा 2 बार लेनी हैं। अगर TDS लिखा है तो इसका मतलब है कि दिन में 3 बार दवा खानी है। दवाई की पर्ची  पर QTDS लिखने का मतलब है कि दिन में चार बार दवा का सेवन करना है।

 

5. अगर किसी दवाई की पर्ची पर SOS लिखा है तो उन सब दवाईयों को सिर्फ इमरजेंसी पर ही लिया जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static