रानू मंडल की बेटी बोली- मां ठीक नहीं सब उठा रहे हैं उसका फायदा, मुझे मिल रही धमकियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 05:19 PM (IST)

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर स्टार बनी रानू मंडल एक तरफ जहां अपने गानों को लेकर लाइमलाइट में हैं वही दूसरी ओर आए दिन उनकी जिंदगी से जुड़ी कोई नई खबर सुनने को मिल जाती है। रानू हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के तीन गाने रिकॉर्ड कर चुकी है। 

 

रानू मंडल की बेटी ने किए कई खुलासे

हाल में ही रानू की बेटी एलिजाबेथ साथी रॉय ने अपनी मां को लेकर एक खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। रानू की बेटी का कहना है कि उनकी मां की दिमागी हालत ठीक नहीं है। यही नहीं उन्होंने मां का वीडियो बनाने वाले युवकों अतिंद्र चक्रवर्ती और तपन दास पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

अतिंद्र चक्रवर्ती और तपन दास पर भी लगाए गंभीर आरोप

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अतिंद्र और तपन इस तरह दिखावा कर रहे हैं कि जैसे वो मेरी मां के सगे बेटे हों। उन्होंने और क्लब के दूसरे सदस्यों ने मुझे धमकी दी है कि अगर मैं अपनी मां के पास दिखाई दी तो वो मेरी टांगें तोड़कर फिंकवा देंगे। वो लोग फोन पर भी मुझे मेरी मां से बात नहीं करने दे रहे हैं। वो मेरी मां को मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं।’

 

आगे एलिजाबेथ साथी रॉय ने कहा , ‘अतिंद्र और तपन मशहूर होना चाहते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो वो अपना काम और परिवार छोड़कर मेरी मां के साथ मुंबई क्यों गए हैं। तपन ने सामान खरीदने के लिए मेरी मां से पैसे लिए। 10 हजार रुपए में उन्होंने मेरी मां के लिए सिर्फ एक सूटकेस और कुछ नाइटी खरीदी हैं। मुझे उनपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। चाहे कोई मेरे बारे में कुछ भी कहे, मैं अपनी मां को सपोर्ट करूंगी।’

 

मेरी मां की दिमागी हालत ठीक नहींः एलिजाबेथ साखी रॉय 

अपनी मां के बारे में एलिजाबेथ साखी रॉय ने बताया, ‘मैं कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती जिससे मेरी मां पर नकारात्मक असर पड़े। ऐसे में वो अपने संगीत और रिकॉर्डिंग पर ध्यान नहीं लगा पाएंगी। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और मीडिया उन्हें परेशान कर रही है।’

PunjabKesari

फिलहाल रानू की बेटी उनका मुंबई लौटने का इंतजार कर रही है। एलिजाबेथ साथी रॉय ने कहा, ‘मैं मां से रिक्वेस्ट करूंगी कि वो मेरे साथ सूरी में रहें, लेकिन मैं उन्हें फोर्स नहीं करूंगी। अगर वो फैसला लेती हैं कि उन्हें मुंबई में रहना है तो मैं भी अपने बेटे के साथ उनसे पास मुंबई में रहूंगी। मैं उनसे प्यार करती हूं। अब उन्हें उनकी आवाज की वजह से पहचान मिली है। मुझे गर्व है कि मैं उनकी बेटी हूं।’

 

बता दें कि रानू कभी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी। उनकी बेटी को उनका भीख मांगना पसंद नहीं था इसलिए वह उन्हें छोड़कर चली गई। फेमस होने के बाद वह अपनी मां के पास वापिस आई हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static