सूर्य की चमक से चमके पीएम मोदी, उनकी कुंडली में 6 बड़े योग

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 11:28 AM (IST)

नरेंद्र मोदी के सामान्य परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने के पीछे उनकी कुंडली में बने सितारों के योग हैं। उनकी कुंडली में लग्न का मालिक मंगल काफी मजबूत स्थिति में है और लग्न में चंद्रमा के साथ मिलकर लक्ष्मी योग का निर्माण कर रहा है जबकि सत्ता का कारक ग्रह सूर्य भी कुंडली के 11वें भाव में है। इसी भाव से जीवन में उन्नती देखी जाती है और इस भाव में उच्च राशि के बुध का भी आ जाना उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा रहा है।

पीएम मोदी के कुंडली में 6 बड़े योग

. केंद्र त्रिकोण राज योग - लग्न में चंद्र और मंगल की युति से बना है
. गज केसरी योग - बृहस्पति चंद्रमा से चौथे घर में होने से बना है।
. रूचक महापुरुष योग - मंगल केंद्र में अपनी में होने से बना है
. पर्वत योग - अच्छे ग्रह केंद्र में और छठे और आठवें भाव में कोई ग्रह न होने से बना है।
. नीच भंग राज योग - नीच का चंद्रमा अपनी राशि के मंगल के साथ केंद्र में होने से बना है।
. कर्मजीवा योग - बुध के दसवें भाव के स्वामी के साथ होने से बना है।

PunjabKesari

मोदी जी को रहना होगा केतु के गोचर से सतर्क

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बनी उनकी वर्ष फल कुंडली तुला लग्न की निकली है और लग्न का स्वामी शुक्र केंद्र में दशम भाव में ही स्थित है जबकि शनि चौथे और मंगल सांतवे भाव में विराजमान है। लग्न के स्वामी शुक्र का केंद्र में दशम भाव में आ जाना हालांकि अच्छा है और यह उनके इस वर्ष ज्यादा कर्मशील होने की तरफ इशारा करता है

PunjabKesari

सेहत को लेकर रहना होगा सतर्क

लेकिन लग्न के स्वामी के ऊपर शनि और मंगल दोनों पापी ग्रहों की दृष्टि उनके लिए स्वास्थ्य के लिहाज से ठीक नहीं है। उनकी लग्न कुंडली में भी 23 सितंबर के बाद से केतु का गोचर शुरू होगा। लिहाजा इस गोचर के चलते भी उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानी हो सकती है। ऐसे में उन्हें सेहत को लेकर सतर्क रहना होगा।

लंबी अवधि तक सियासी रूप से कोई खतरा नहीं

हालांकि उनकी कुंडली में अगले साल 30 नवंबर तक चंद्रमा की दशा चल रही है और इस दौरान उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आएगी। इसके बाग भी उनकी कुंडली में लग्न के मालिक मंगल की दशा शुरू होगी और मंगल उनकी कुंडली में काफी मजबूत स्थिति में है। लिहाजा लंबी अवधि में उनके लिए सियासी रूप से कोई बड़ा खतरा नहीं है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static