घरवालों के ताने खा-खाकर बड़ी हुई हैं देसी गर्ल प्रियंका, मां के एक कदम ने बदलीं जिंदगी

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 11:04 PM (IST)

बॉलीवुड से हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी देसी गर्ल प्रिंयंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन कहते है ना मंजिल हासिल करने के लिए काफी मुशकत करनी पड़ती, तब जाकर मुकाम हासिल होता है। ऐसी स्ट्रगलिंग लाइफस्टोरी है प्रियंका चोपड़ा की, प्रियंका आज जिस भी मुकाम पर है, अपने बलबुते पर। मगर क्या आपको मालूम है कि प्रियंका को भी कभी रंगभेद को लेकर ताने सुनने पड़े, लोगों ने तो उन्हें सुनाई ही लेकिन घर वाले भी कुछ कम नहीं रहे। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यहीं सच है कि खुद प्रियंका के घरवाले ही उन्हें काले रंग के लिए ताने देते रहे है जिसका जिक्र खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था। 
 
साल 2000 में विश्व सुन्दरी का खिताब भी अपने नाम करने वालीं प्रियंका चोपड़ा को उन्हीं के परिवार वाले उनके रंग को लेकर ताना मारते थे, इस बात का खुलासा करते प्रियंका ने बताया था कि उनके सारे कजिन उन्हें काली, काली कहकर चिढ़ाया करते थे। प्रियंका चोपड़ा ने अपने रंग को लेकर कहा था कि मेरे घर में सभी कजिन गोरे थे लेकिन सिर्फ मेरा ही रंग सांवला था। प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि वे अपने पापा पर गई थीं। और मेरा पंजाबी परिवार वाले मुझे काली काली कहकर बुलाया करते थे। प्रियंका चोपड़ा उस वक्त महज 13 साल की थीं।

Never meant to imply Sikkim has insurgency: Priyanka Chopra - News ...

अपने ही घरवालों द्वारा रंग को लेकर बार-बार चिढ़ाए जाने प्रियंका इतनी तंग आ चुकी थी कि अपनी स्किन का रंग तक बदलना चाहती थी। वे आगे बताती हैं कि उन्होंने लगभग 1 साल तक फेयरनेस के प्रोडक्ट का एंडोर्स किया लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि मैं जैसी हूं सुंदर हूं। उन्होंने सोचा की उन्हें अपने असल रंग का बुरा नहीं लगाना चाहिए। जैसी वे हैं उन्हें वैसे ही खुद को पंसद करना चाहिए। इसलिए उन्होंने फेयरनेस क्रीम का एड करना बंद कर दिया हालांकि उन्हें बहुत ऑफर आते हैं लेकिन वे हर बार उसे मना कर देती हैं। मगर एक बात है कि इस दौरान प्रियंका की मां ने उन्हें काफी हौंसला जिसकी बदौलत वो आज इस मुकाम पर है। 

Priyanka Chopra, Before and After (With images) | Celebrities ...

दरअसल, महज 13 साल की उम्र में ही पढ़ाई के लिए बोस्टन चली गई थीं।जब प्रियंका विदेश से वापस आईं तो उन्हें उनकी आंटी 'काली-कलूटी' कह कर चिढ़ाती थीं। ऐसे ताने सुन किसी भी आम बच्चे की तरह प्रियंका का आत्मविश्वास भी खोने लगा था। उधर, पिता उन्हें हायर स्टडीज के लिए पीसी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी में लग गए। तब उनकी मां ने ऐसा कदम उठाया, जिससे उनकी जिंदगी ही बदल गई। जिस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए उन्होंने पासपोर्ट साइज की फोटोज खिंचवाई थीं, मां ने वहीं तस्वीर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भेज दिया और तो और उन्होंने घर में किसी को इस बात की भनक नहीं लगने दी। तभी एक दिन कॉल आया कि उस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए प्रियंका का सिलेक्शन हो गया है। तब जाकर सबको इस बात की खबर लगी। खुशी की बात है कि प्रियंका ने कॉन्टेस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया और उसी साल मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इसके बाद फिर कभी प्रियंका ने लोगों के तानों की परवाह नहीं कि और अपनी मंजिल की तरफ चलती गई। 

Priyanka Chopra's Christmas outing with family

गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा साल 2015 से अमेरिकन सिनेमा में भी सक्रिय हैं। प्रियंका चौपड़ा ने हॉलीवुड में अपने सफर के दौरान अमेरिकी सिंगर और अभिनेता निक जोनस को डेट करना शुरू किया था जिसके बाद दोनों ने अगस्‍त 2018 में अपनी इंगेजमेंट कर ली।  इंगेजमेंट के 4 महीने बाद दोनों ने दिसंबर 2018 में जोधपुर के उम्‍मैद भवन में हिंदू और क्रिश्‍चन रीति रिवाजों से शादी की। बता दें कि इन दिनों प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा जिसमें देसी गर्ल ने पति को लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताई थी, इसी दौरान उन्होंने बताया था कि वो निक लेकर अक्सर डर जाती हैं क्योंकि निक की डायबिटीज की बीमारी के कारण उन्हें हमेशा चिंता लगी रहती हैं कि उनका शुगर लेवल ठीक है या नहीं? जबकि अपनी बीमारी को लेकर हमेशा अलर्ट रहते हैं, इसके लिए वो अपनी लाइफ में काफी डिसिप्लिन फॉलो करते हैं। दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश है और एक-दूसरे के प्रति केयरिंग भी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static