एक ऐसा राजा जो था फोटोग्राफी का शौकिन

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 06:35 PM (IST)

लाइफस्टाइलः आजकल सैल्फी लेने का शौक बच्चों से लेकर बड़ो तक हर किसी को है। कहीं भी कुछ भी अच्छी लोकेशन मिल जाए तो कोई सैल्फी लेने का मौका हाथ से जाने नहीं देता। ऐसा नहीं है कि फोटोग्राफी का शौक लोगों को आज के मॉडर्न जमाने से ही हुआ है। आपको बता दें कि यह शौक तो राजा-महाराजाओं के जमाने से ही चला आ रहा है। कुछ राजा अपने प्रजा के लिए प्यार तो कुछ क्रूरता के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे राजा के बारे में बता रहे हैं जिसको फोटोग्राफी का इतना शौक था कि फोटोग्राफी ही उसकी पहचान थी। 


यह भी कहा जाता है कि सेल्फी लेने वाले यहीं भारत के पहले शासक थे। पिंक सिटी जयपुर के राजा रामसिंह महाराजा जयसिंह की मृत्यु के बाद राजा बने। वह बहुत छोटी उम्र राजा बन गए थे और जैसे-जैसे बडे हुए फोटोग्राफी उनका शौक बन गया। उनको इस कला का इतना जुनून था कि दासी,रानियों,प्रजा के उन्होने कई फोटोशूट भी किए। राजा रामसिंह की खींची गई तस्वीरें आज कल की टैक्नॉलिजी को भी मात दे रही है। आप भी इनकी फोटो ग्राफी को देखकर हैरान रह जाएंगे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static