''ये है मोहब्बतें'' का यह एक्टर जल्द ही बनने वाले है पिता, पहले पत्नी झेल चुकी है मिसकैरेज का दर्द

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 04:25 PM (IST)

टीवी का फेमस शो ‘ये है मोहब्बतें’ के एक्टर रमन भल्ला यानि की करण पटेल के घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूजने वाली है। जी हां, करण जल्द ही पापा बनने वाले है। खबरों की मानें तो करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव मां बनने वाली है। खबरों के मुताबिक, करण पटेल और अंकिता भार्गव दिसंबर में माता-पिता बनेंगे।

 

जल्द ही पापा बनने वाले है करण पटेल

कपल अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटिड है। दोनों घर में आने वाले नन्हें मेहमान की तैयारियों में जुटे हुए है हालांकि करण और अंकिता ने इस बात पर कोई बयान नहीं दिया। यह कपल फिलहाल इस गुडन्यूज को सभी से छि‍पाकर रखना चाहता हैं। वे किसी भी तरह की अनचाही अटेंशन अपने आसपास नहीं चाहते। इसकी वजह है कि पिछले साल अंकिता भार्गव का कुछ कॉम्प्लीकेशंस के कारण मिसकैरिज होना। इसके बाद उन्होंने अब दूसरा बेबी कंसीव किया है। इसी वजह से करण पत्नी अंकिता का खास ख्याल रख रहे है।

PunjabKesari

2015 में दोनों ने की थी शादी

बता दें कि करण और अंकिता ने साल 2015 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। बहुत कम लोग जानते हैं कि इनकी शादी के पीछे की असली वजह। चलिए आपको बताते है कि आखिर करण की ऐसी कौन-सी क्वालिटी है जो अंकिता को सबसे ज्यादा पसंद आई और दोनों ने शादी कर ली।

PunjabKesari

पालतू की वजह से शुरु हुई लवस्टोरी

करण टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को डेट कर रहे थे। काम्या से ब्रेकअप के कुछ महीने बाद ही करण ने अंकिता से शादी कर ली थी। एेसे में करण की शादी उनके फैंस के लिए काफी हैरान करने वाली थी। अंकिता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि करण और उनकी बॉन्डिंग के पीछे उनके पालतू कुत्ते नॉटी का हाथ है। करण और अंकिता की ये एक ऐसी क्वालिटी है जो दोनों को एक दूसरे से जोड़ती है। अंकिता ने बताया कि पहले वह शादी के बारे में सोचकर डरा करती थीं कि कहीं उनके पति को जानवर पसंद नहीं हुए तो क्या होगा। उन्हें लगता था कि वह घर छोड़ देंगी। अंकिता ने बताया कि पहली मुलाकात में हम दोनों ने काफी बातें की। वह चाहती थीं कि करण उनसे जानवरों के बारे में बात करें और हुआ भी ऐसा ही क्योंकि करण को भी जानवरों से बहुत लगाव है।

PunjabKesari

करण ने अंकिता से मांगा था यह वेडिंग गिफ्ट

यही नहीं अंकिता से शादी के लिए करण ने उनसे वेडिंग गिफ्ट भी मांगा था। उन्होंने अंकिता से नॉटी को वेडिंग गिफ्ट के रूप में मांगा था। अंकिता ने बताया कि दोनों के पालतू कुत्तों का नाम नॉटी ही था तभी उन्होंने अपने कुत्ते का नाम भी नॉटी रखा। अंकिता ने बताया था कि अगर करण का मूड खराब भी होता है तो नॉटी को देखते ही सब सही हो जाता है।

PunjabKesari

बता दें कि अंकिता भी एक्ट्रेस है और वह एक्शन जैक्सन और अकीरा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Related News

static