JNU Attack में फंसी थी स्वरा की मां, फिर लगाई एक्ट्रेस ने वीडियो में गुहार

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 04:27 PM (IST)

भारत देश के टॉप में रहने वाले कॉलेजेस में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में हर बच्चा एडमिशन लेना चाहता है। मगर कुछ गिने-चुने बच्चों को ही इस कॉलेज में दाखिला मिलता है। मगर इस कॉलेज में भी छात्र सेफ नहीं है। जी हां, रविवार की शाम यहां जमकर मारपीट हुई है। यहां-तक कि बाचों ने अपने फ़ोन से इंस्टाग्राम व् अन्य सॉइल मिडिया पर मदद की गुहार करते हुए लिखा कि 'हमें हॉस्टल के रूमों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है क्योंकि 8-9 लोग एसिड की बॉटल्स भी लेकर आये है , हम डरे हुए है' ऐसी गुहार सुनकर भला कौन नहीं डरेगा ? इस बात पर दुनिया के हर कोने से प्रतिक्रिया आई है। उसी रिएक्शन की लिस्ट में बॉलीवुड सितारें भी शामिल है।आइए आपको बोलीवूड सितारों ने क्या-क्या कहा ?

स्वरा भास्कर

स्वरा ने ट्वीट करते हुए कहा - जरुरी अपील। सभी दिल्ली बासी बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बार पहुंचे ताकि सरकार और पुलिस पर एक्शन लेने के लिए दबाव बनाया जा सके और एबीवीपी के मास्क वाले गुंड़ों को जेएनयू कैंपस में तोड़फोड़ और हिंसा को रोका जा सकें। स्वरा ने बताया कि उसके पेरेंट्स इसी कैंप में रहते है और वे इस खबर को पाकर बहुत हैरान है। इसके बाद एक अगले ट्वीट में स्वरा ने बताया कि उनकी मां ने मैसेज के माध्यम से उन्हें बताया कि नार्थ गेट के बाहर लोग देश के 'गद्दारों को गोली मारो सालों' के नारे लगा रहे है।  

तापसी पन्नू

तापसी ने कहा -'ऐसी स्थिति है, हम सोचते हैं कि ऐसी जगह हमारा भविष्य बनता है। यह डरावना है और ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। हम किस तरह यहां भविष्य को आकार देने के बारे में सोच रहे हैं। दुखद है ये।'

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल ने लिखा -'भारत, जहां गायों को छात्रों की तुलना में अधिक सुरक्षा प्राप्त होती है। यह एक ऐसा देश है जो अब गौहत्या करने से मना करता है। आप हिंसा से लोगों को दबा नहीं सकते हैं। सड़क पर अधिक विरोध, अधिक हमले, अधिक लोग होंगे।'

कृति सेनन

कृति ने लिखा -'जेएनयू में जो हुआ उसे देखकर मेरा दिल टूट गया। भारत में जो चल रहा है वह भयानक है। नकाबपोश कायरों द्वारा छात्रों और शिक्षकों को पीटा और आतंकित किया जा रहा है। राजनैतिक एजेंडे के लिए इतना गिरा हुआ खेल। हिंसा समाधान नहीं है। हम इतने अमानवीय कैसे हो गए हैं?'

PunjabKesari

हुमा खुरेशी

हुमा ने अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'गुंडे'

PunjabKesari

नंदिता दास

नंदिता ने कहा-'यह क्या हो रहा है? क्या कोई सुन और देख रहा है?'

शबाना आजमी

उन्होंने कहा, 'यह चौंकाने से परे है! महज निंदा ही पर्याप्त नहीं है। अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।'

PunjabKesari

सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस मामले में कहा कि ये घृणित और कायरतापूर्ण चौंकाने वाला। जब आप मासूमों पर हमला करते हैं तो कम से कम अपना चेहरा दिखाने की हिमाकत करें।

PunjabKesari

ऋचा चड्ढा

वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट के जरिए JNU मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस प्लीज कुछ कीजिए। चौरी चौरा, 1922 पढ़ें. हिंसक हो जाने पर किसी आंदोलन को बुलाने के लिए आज कोई महात्मा नहीं है। पको डिस्पेंसेबल प्यादे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लोग बने रहेंगे, आप संभवतः लोगों को पछाड़ नहीं सकते।

PunjabKesari

कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा ने कहा कि छात्रों पर हमला करने वाले ये डरपोक नकाबपोश कौन हैं? पुलिस छात्रों की सुरक्षा क्यों नहीं कर रही है?? अविश्वसनीय।

PunjabKesari

रितेश देशमुख

रितेश ने लिखा -'आपको अपना चेहरा ढंकने की आवश्यकता क्यों है? क्योंकि आप जानते हैं कि आप कुछ गलत, अवैध और दंडनीय काम कर रहे हैं। इसमें कोई सम्मान नहीं है-जेएनयू के अंदर नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर किए हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।'

PunjabKesari

अनुराग बासु

अनुराग ने कहा-'हम अब मूकदर्शक नहीं रह सकते हैं!'

PunjabKesari

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने बहुत सारे ट्वीट किए।

अनुभव सिन्हा

अनुभव ने कहा -'अभी सरकार के साथ बैठक में उपस्थित मेरे सभी सहयोगियों, अभी जेएनयू में क्या चल रहा है? इस बारे में उनसे बात करें। जब आप छात्रों के साथ अत्याचार करते हैं, तो आप हमें शानदार डिनर नहीं दे सकते।'

 

इस लिस्ट में और भी बॉलीवुड स्टार्स शामिल है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

बता दें कि हॉस्टल के बाहर 40 से 50 युवकों ने नकाब पहन कर बच्चों पर हमला किया। आपका इस मामले पर क्या कहना है ? हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static