इस देश ने शुरू किया 'Naked School', ये सब होता है यहां

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 11:52 AM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल)- हर देश के अपने अलग-अलग रिवाज और प्रथाएं हैं। जिनको बारे में सुनकर हम हैरान रह जाते हैं। कहीं लोगो का पहनावा तो कहीं जन्म या मृत्यु को लेकर अजीब-अजीब रस्में अक्सर सुनने को मिलती हैं लेकिन आज हम जिस रिवाज की बात कर रहे हैं वह स्नान को लेकर है। जापान में नहाने को लेकर अजीब मान्यता अपनाई जा रही है। यहां पर लोग सामूहिक रूप से एक साथ नहाते है और वो भी बिना कपड़ों के। जापान में मनाई जाने वाली इस प्रथा का नाम सींटो है। बहुत समय पहले से निभाई जाने वाली इस प्रथा से युवा दूर भाग रहे थे। इसके लुप्त होने की फिक्र के चलते कुछ लोगों ने इसे दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया और इसे एक बाथरूम हाउस में शुरू किया। 

PunjabKesari
 

बाथरूम हाउस की इस प्रथा को स्पा भी कहा जाता हैै। इसकी दिलतचस्प बात यह है कि यहां कपड़ों के बिना नहाने के साथ-साथ कई तरह की गेमें भी खेली जाती है। इसके साथ ही लोगों को एक-दूसरे के साथ विचार सांझे करने का मौका भी मिलता है। यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्पा स्कूल को नेकड स्कूल का नाम दिया गया है। जिससे युवाओं में इसका क्रेज बढ़ेगा और सींटो नाम की इस परंपरा को दोबारा कायम किया जा सकेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static