जिम गर्ल जाह्नवी हुई परेशान, कहा- नही हूं खुश

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 05:16 PM (IST)

धड़क फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करने वाली जाह्नवी कपूर अक्सर अपने फैशन सैंस के लिए चर्चा में रहती हैं। बात चाहे उनके एयरपोर्ट की हो या फिर उनके जिम लुक की, लोग उनके हर एक लुक को बेहद पंसद करते हैं। जाह्नवी अपने फिटनेस का तो ख्याल रखती ही हैं पर वहीं वह अपनी लुक का भी उतना ही ध्यान रखती हैं। तभी तो आए दिन जाह्नवी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है...

 

PunjabKesari

जिम लुक की पहचान मिलने से खुश नही हैं जाह्नवी-

हाल ही मे जाह्नवी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी पहली फिल्म धड़क के नाम से कम बल्कि जिम लुक से ज्यादा पहचानी जाती है। जाह्नवी ने बताया कि उसे बहुत से ऐसे लोग मिलते हैं जो उसे ये कहते हैं कि उनकी पहली फिल्म उन्हें बहुत अच्छी लगी लेकिन वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोगों से भी मिलती है जो उनके जिम लुक की ही चर्चा करते हैं। इस पर जाह्नवी कहती है, 'यानी मैं जितना अपनी फिल्म 'धड़क' के लिए जानी जाती हूं, उतना ही ज्यादा अपने 'जिम लुक' के लिए  जानी जाती हूं।

PunjabKesari

फिल्मों से हो मेरी पहचान - जाह्नवी

रोजाना वायरल होती अपनी जिम लुक से परेशान हुई जाह्नवी ने कहा कि उनकी सिर्फ एक ही फिल्म रिलीज हुई है इसलिए उनका जिम लुक ज्यादा वायरल होता है लेकिन मैं ये उम्मीद करती हूं कि मेरी पहचान फिल्मों से बने न कि मेरे जिम लुक से।

जल्दी दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी जाह्नवी-

बॉलीवुड की धड़क गर्ल जल्द ही दो बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। साथ ही गुंजन सक्सेना की बॉयोपिक में लीड रोल निभा रही जाह्नवी 'दोस्ताना-2' में भी नजर आएंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static