रिश्तों को अहमियत देते है 'A' नाम वाले लाेग, जानिए इनके बारे में खास बातें

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 04:30 PM (IST)

राशि ही नहीं, व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भी स्वभाव, लाइफस्टाइल और पर्सनेलटी से जुड़े कई राज खोलता है। आज हम आपको A नाम से शुरू होने वाले लोगों के स्वभाव और पर्सनेलटी के बारे में बताने जा रहें है। सभी लोगों में आकर्षण का केंद्र बनने वाले इस अक्षर के लोग अपनी लव लाइफ और रिश्तों को बहुत महत्व देते है। तो आइए जानते है A नाम से शुरू होने वाले लोगों के लाइफस्टाइल से लेकर स्वभाव और पर्सनेलटी जुड़ी ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें।

PunjabKesari

ऐसे होते है 'A' नाम वाले लाेगः-
1. इस अक्षर से शुरू होने वाले लोग काफी आकर्षक होते है। बड़ी-बड़ी आंखो के साथ इन लोगों की शारीरिक बनावट बहुत ही सुडौल होती है।

2. अपने रिश्तों को अहमियत देने वाले इस अक्षर के लोग भावुक किस्म के होते है। इस अक्षर के लोगों को अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ही पंसद आते है।

3. A से शुरू होने वाले लोगों को गुस्सा जल्दी आता है। गुस्से में ये लोग किसी का दिल भी दुखा देते है लेकिन अपनी गलती होने पर उसे मान लेते है।

4. हर काम और बात में धैर्य रखने वाले A नाम वाले व्यक्ति हार नहीं मानते। इसके अलावा इन लोगों की पंसद भी सबसे अलग होती है।

5. ये लोग रोमांस के मामले में हमेशा पीछे रहने की कोशिश करते हैं लेकिन ये अपने प्यार को काफी अहमियत देते हैं। बस इन्हें इजहार करना नही आता है।

PunjabKesari

6. हर बात को जल्दी दिल से लगा लेने वाले इन अक्षर के लोगों को जिंदगी में जल्दी सच्चा प्यार नहीं मिलता लेकिन इसके बावजूद भी ये लोग आस नहीं छोड़ते।

7. इनको जिंदगी में हर चीज देरी या रूक-रूक कर मिलती है लेकिन फिर भी ये संघर्ष करके सफलता प्राप्त कर लेते है।

8. अच्छे दोस्त साबित होने वाले ये लोग जरूरत पड़ने पर ये वो काम भी कर जाते है जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं करता है।

9. ईमानदार किस्म के इस अक्षर के लोगों को धोखे से सख्त नफरत होती है। इसके अलावा इन लोगों को ज्ञान बांटने की बुरी आदत भी होती है।

10. सबको साथ लेकर चलने वाले A नाम वाले व्यक्ति अपनी दुनिया में ही रहना पसंद करते हैं। अगर इनके सामने कड़वी बात या सच खुलकर कह दिया जाए तो भी इन्हें कोई समस्या नहीं होती।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static