दिल्ली: केरोना पेशेंट्स के लिए आगे आए गुरु के सिक्ख, गुरु-घर को बनाया Quarantine Room

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 01:42 PM (IST)

कोरोना वायरस की बढ़ती तादाद के चलते अस्पतालों में मरीज रखने की जगह अब डाक्टर्स के पास नहीं बची। भारत में कोरोना के 500 पेशेंट्स की पुष्टि हो चुकी है। मरीजों के इलाज और उनके साथ आने वाले घरवालों के लिए अस्पताल के पास कोई जगह नहीं। ऐसे में दिल्ली का गुरुद्वारा साहिब 'मजनू का टिल्ला' के दरवाजे उन जरुरतमंद लोगों के लिए खुले हैं। 

PunjabKesari

SGPC और दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा कमेटी द्वारा बिगड़ते हालातों के देखते हुए यह फैसला लिया गया। कमेटी ने गुरुद्वारा साहिब में बने सभी कमरों को Isolation Wards में तबदील कर दिया। यही नहीं मरीजों के साथ आने वाले घरवालों औक डाक्टर्स के आराम करने के लिए अलग से कुछ कमरे रखे गए। 

PunjabKesari

दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा कमेटी के इस कदम की सरकार और लोगों दोनों द्वारा सराहना की जा रही है। आज जरुरत है हमें कि जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए जितना हो सके अपनी तरफ से कदम जरूर उठाएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Harpreet

Recommended News

Related News

static