बैसाखी मुहूर्त: इस समय करें स्‍नान-दान

punjabkesari.in Monday, Apr 13, 2020 - 10:02 AM (IST)

पंजाब समेत उत्तर भारत के कई हिस्‍सों में बैसाखी धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन पंजाब के लोग ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हैं। घर के छोटे अपने बड़ों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस साल बैसाखी का त्यौहार कब पड़ रहा है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है...

 

हिंदू कैलेंडर के हिसाब से नए साल की शुरूआत

हिंदू कैलेंडर के इस दिन से नए साल की शुरूआत मानी जाती है इसलिए इस दिन लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई देते हें। इस दिन गुरुद्वारों को सजाया जाता है और भजन-कीर्तन का आयोजन होता है। इस दिन किसान अच्‍छी फसल के लिए ईश्‍वर को धन्‍यवाद देते हैं फसल कटाई और नए साल की खुशी में कई जगह मेले भी लगते हैं।

PunjabKesari

बनाए जाते हैं अलग-अलग पकवान

घरों में कई तरह के पकवान बनते हैं और पूरा परिवार साथ बैठकर खाना खाता है। इस मौके पर दोस्‍तों-रिश्‍तेदारों को भी घर बुलाकर दावत दी जाती है। बैसाखी फसल कटाई का त्‍योहार है।

शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों के मुताबिक बैसाखी यानी कि बैसाखी के दान-पुण्‍य का मुहूर्त 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो जाएगा। यह शुभ मुहूर्त 14 अप्रैल सूर्यादय तक रहेगा। पद्मपुराण में इस दिन गंगा स्‍नान और दान का व‍िशेष महत्‍व बताया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static