...नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी , उनके कहे कुछ लफ्ज़ जो दे गए हर किसी को प्रेरणा

punjabkesari.in Thursday, Aug 16, 2018 - 06:51 PM (IST)

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने आज शाम 5 बजकर 5 मिनट पर आखिरी सांस ली। उनके जाने से एक युग का अंत हो गया। वह ना सिर्फ राजनेता थे बल्कि महान कवि और पत्रकार भी थे। उन्होंने अपने हर रोल में एक अमिट छाप छोड़ी। जब वह लोगों के सामने बोलते थे तो हर कोई उनके विचारों को ध्यान लगा कर सुनता था। एेसे में आज हम आपको वाजपेयी जी की कही गई 10 ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं।

PunjabKesari

1. देश एक मंदिर है,हम पुजारी हैं,राष्ट्रदेव की पूजा में हमें, खुद को समर्पित कर देना चाहिए ।

 

2. मैं हिन्दू परंपरा में गर्व महसूस करता हूं लेकिन मुझे भारतीय परम्परा में और ज्यादा गर्व है।

 

3. सारी दुनिया हमारे पास आ रही है लेकिन हम इतने पागल हैं कि दूसरे देशों में जा रहे हैं। 

 

4. मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस हैं आप दोस्त बदल सकते हैं पड़ोसी नहीं।

PunjabKesari

5. हमारी राजनेती इतनी दुखद है, मैं अगर स्ट्रॉग ना नही होता सुसाइड कर चुका होता। 

 

6. लोकतंत्र एक एेसी जगह है जहां पर दो मुर्ख मिलकर एक पावरफूल इंसान को हरा सकते हैं। 

 

7. मैं हमेशा से वादे लेकर नहीं आया बल्कि इरादे लेकर आया हूं। 

PunjabKesari

8. कड़ी मेहनत कभी भी थकान नहीं लाती, वो संतोष लाती है। 

PunjabKesari

9. मेरे दादा के पास ना दौलत ना ही मेरे बार के पास, मेरे पास सिर्फ मां का आशीर्वाद है।

PunjabKesari

10. सच सबसे बड़ा हथियार है और हर कोई जानता है कि सरकारी जगहों पर हथियार लेकर नहीं जा सकते। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nisha thakur

Recommended News

Related News

static