सभी भाइयों की बनती है एक ही पत्नी, संबंध हैं टोपी पर निर्भर

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 11:56 AM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल):  परंपराओं के नाम पर दुनिया में बहुत सी अजीब रस्में और रीति रिवाज अपनाएं जाते हैं। जिनके बारे में सुनकर हम लोग हैरान हो जाते हैं। वैसे तो हर जगह शादी को लेकर अलग-अलग रस्में निभाई जाती हैं लेकिन आज हम भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित किन्नौर क्षेत्र में विवाह से जुडी रस्मों की बात कर रहे हैं। यहां पर एक प्रथा के अनुसार एक ही लड़की की शादी बाकी के सारे सगे भाइयों से कर दी जाती है। कहा जाता है कि पाडवो के अज्ञातवास के समय वो यहां पर ठहरे थे। तब से लेकर आज तक यहां यह परंपरा निभाई जाती है। 

सभी भाइयों की एक पत्नी
यहां पर एक ही परिवार के सगे भाईयों से एक ही लड़की की शादी की जाती है। इतना ही नहीं खास बात तो यह है कि सारे भाई रहते भी एक छत के नीचे हैं और विवाहित जीवन जीते हैं। अगर महिला के पतियों से किसी एक की मौत भी हो जाए तो उसे शोक नहीं मनाने दिया जाता। 


भाई भी करते हैं मर्यादा का पालन
यहां पर चाहे लड़की के बहुत से पति होते हैं लेकिन वैवाहिक जीवन एक टोपी पर निर्भर करता है। यहां परंपरा की मर्यादा के अनुसार अगर पत्नी अपने पतियोें में से किसी के साथ कमरे में है तो वह एक मर्द दरवाजे के बाहर टोपी रख देता है। जब तक टोपी दरवाजे पर रखी है कोई दूसरा भाई उस कमरे में नहीं जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static