10 सालों के बाद एेसी दिखती हैं स्नेहा उल्लाल
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 04:12 PM (IST)

पंजाब केसरी (लाइफस्टाइल) : बॉलीवुड एक्ट्रैस स्नेहा उल्लाल मस्कट की रहने वाली हैं। इन्होंने कुछ तमिल लिल्मों में भी काम किया। स्नेहा का जन्म 18 दिसंबर 1987 को हुआ। इन्होंने 2005 में अपने करियर की शुरूआत लकी.... फिल्म से की। फिल्म में इन्होंने स्कूल की एक छोटी बच्ची का रोल निभाया। बॉलीवुड में स्नेहा को एश्वर्या राय की हमश्कल कहा जाता था। सुपर स्टार सलमान खान ने इनका करियर शुरू करने में मदद की।
कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद स्नेहा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। हाल ही में स्नेहा मुंबई में एक फंक्शन में दिखाई दी। स्नेहा यहां अमरीकन कॉमेडी ड्रामा फिल्म अ डॉग्स परपस की स्पैशल स्क्रीनिंग में आई थी। काफी सालों के बाद स्नेहा का लुक काफी बदल चुका है। अब वह पहले से भी ज्यादा सुंदर दिखाई देती हैं। स्क्रीनिंग में स्नेहा काफी सिंपल लुक में नजर आई। उन्होंने ब्लयू जींस के साथ गुलाबी रंग की टॉप पहन रखी थी और पैरों में सिंपल स्पॉर्ट शूज पहने थे।
‘