कुत्ते के काटने पर तुरंत करें ये घरेलू उपचार, नहीं फैलेगा जहर

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 09:58 AM (IST)

रेबीज रोग : घर के आस-पास कई अावारा कुत्ते होते हैं जिन्हें कई तरह की बीमारियां लगी होती हैं। कई बार घर के बाहर घुमते समय अचानक कुत्ता काट लेता है जिससे काफी पीड़ा होती है। अावारा कुत्ते के काटने से रेबीज के कीटाणु (Rabies Virus) शरीर में चले जाते हैं जिससे व्यक्ति को हाइड्रोफोबिया या पागलपन जैसी समस्या हो सकती हैं। कुत्ते के काटने पर घाव को पानी से अच्छी तरह साफ करना चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए लेकिन कई बार अस्पताल नजदीक नहीं होता तो ऐसे में इंफैक्शन से बचने के लिए तुरंत घरेलू उपचार भी कर सकते हैं। आइए जानिए कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे

कुत्ते के काटने पर देसी इलाज (Rabies Treatment)


लाल मिर्च


PunjabKesari,red chilli image ,लाल मिर्च इमेज


कुत्ते के काटने पर घाव को तुरंत पानी से धो लेें और जहर न फैले इसके लिए लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल करें। पिसी लाल मिर्च को सरसों के तेल में मिलाकर घाव पर लगाएं जिससे इंफैक्शन नहीं होगी।


प्याज


PunjabKesari,onion image ,प्लेज इमेज
प्याज का रस, अखरोट की पिसी हुई गिरी, नमक और शहद को बराबर मात्रा में मिलाएं और उसे घाव पर लगाकर उस पर पट्टी बांध लें। ऐसा करने से कुत्ते का जहर पूरे शरीर में नहीं फैलेगा।

                     
काली मिर्च


PunjabKesari,black pepper photo ,काली मिर्च फोटो


काली मिर्च का इस्तेमाल करके भी जहर को फैलने से रोक सकते हैं। इसके लिए 10-15 दाने काली मिर्च और 2 चम्मच जीरा को पीस लें और उसमें पानी मिलाकर लेप तैयार करें। इसे घाव पर लगाने से फायदा होता है।


हींग


PunjabKesari,Asafoetida hd image ,हींग एचडी इमेज

अगर किसी व्यक्ति को पागल कुत्ता काट जाए तो हींग का इस्तेमाल करें। पागल कुत्ते के काटने से व्यक्ति को भी पागलपन की समस्या हो सकती है। इसके लिए हींग में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे घाव पर लगाएं। इससे सारा जहर खत्म हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static