यह है 700 साल पुराना चर्च, जहां प्रिंस हैरी और मेगन की होगी शादी

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 11:04 AM (IST)

आज यानी 19 मई को ब्रिटिश राजघराने के प्र‍िंस हैरी और मेगन मार्कल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में हर तरफ उनकी शादी की चर्चा हो रही हैं। शाही शादी न‍ियाभर से जानीमानी हस्तियां शामिल होंगी। इस शादी की खुशी लंदन ही नहीं बल्‍क‍ि पूरा ब्र‍िटेन मना रहा है। आपकी जानकारी के लिए पता दे कि यह शाही शादी14वीं सदी में बने इस व‍िशाल चर्च में होगी। 

PunjabKesari


दरअसल, यह रॉयल वैडिंग windsor castle ground london में स्थित सेंट जॉर्ज चैपल में होगी और उसके बाद सेंट जॉर्ज हॉल में वैडिंग रिसेप्‍शन पार्टी होगी। खास बात है कि यह वहीं जगह है, जहां प्र‍िंस और मेगल के रिश्ते की शुरुआत हुई थी। इस जगह को ब्रिटेन की सबसे खास जगह माना जाता है। यह चर्च लगभग 700 साल पुराना है और हमेशा से ब्र‍िट‍िश शाही पर‍िवार के ल‍िए खास रहा है।

PunjabKesari
इस चर्च का निर्माण 14वीं सदी में King Edward III ने शुरू करवाया था और यह 15वीं सदी में बनकर पूरा हुआ था, जहां शाही घराने की कई शाद‍ियां हुई है। इस जगह सबसे पहले प्र‍िंस अलबर्ट एडवर्ड और प्रिंसेस Alexandra of Denmark की शादी हुई थी।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static