अनोखा परिवार, जहां अजीब उंगुलियों के साथ पैदा होते हैं लोग!

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 04:22 PM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): दुनिया में कई अजीबोगरीब लोग रहते हैं। आज हम आपको एक एेसे परिवार के बारे में बताने जा रहे है जहां पिछले कई सालों से अजीबोगरीब उंगुलियों के साथ लोग पैदा हो रहे है। जी हां, हम बात कर रहे है कवुंकल गांव में रहने वाले इस कन्नट्ठु परिवार की। 
PunjabKesari
कन्नट्ठु नामक इस परिवार में 140 सदस्यों की हाथों और पैरों की उंगुलियां एक साथ जुड़ी है। वैसे तो इसका इलाज संभव है लेकिन परिवार के लोग अपनी उंगुलियों को अलग नहीं करवाना चाहते। इन लोगों का मानना है कि उनकी जुड़ी हुई उंगुलियां भगवान का अभिशाप है। इस परिवार के बुजुर्ग सदस्या का कहना है कि हाल में ही यहां एक बच्चे का जन्म हुआ है। उसकी भी उंगुलियां जुड़ी हुई है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि उंगुलियों की वजह से उन्हे कोई भी काम करने में मुश्किल नहीं होती। 
PunjabKesari
परिवार की एक बुजुर्ग महिला बताती है कि जुड़ी उंगलियों वाले हाथ देखने में सांप के फन जैसे लगते है। वह अपने पुराने घर में सापों की पूजा करते थे। यह उन्हीं का आर्शीवाद है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static