सलवार सूट में लड़ी WWE की कुश्ती, मिलिए इस हरियाणा की छौरी से ...

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 03:46 PM (IST)

डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में अक्‍सर विदेशी पहलवानों को लड़ते देखने वाले दर्शकों के लिए वह माैका बेहद खास था, जब रिंग में उन्हें एक भारतीय महिला सलवार सूट में कुश्ती करती दिखाई दी। इस रिंग में उतरीं यह महिला कविता देवी है, जाेकि भारतीय रैसलर द ग्रेट खली की शिष्या हैं। 
PunjabKesari
कविता जब सूट-सलवार और चुन्‍नी पहनकर रिंग में उतरी तो सब देखते रह गए। हरियाणा की ये लड़की इस रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उनका मुकाबला 32 विमेन के इस एलिमिनेशन टूर्नामेंट में डकोटा काई के साथ हुआ था। 
PunjabKesari
रिंग में लड़ाई के दौरान कविता और डकोटा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन डकोटा की स्पीड और ताकत के सामने कविता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं और पहले राउंड में ही बाहर हो गई।
PunjabKesari
बावजूद इसके उन्हाेंने लाेगाें काे एक मजबूत मैसेज दिया कि किसी काे उसके कपड़ाें से नहीं अांकना चाहिए। उनके कुश्ती कौशल ने भी बहुत से प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static