75 सालों से बिना कुछ खाए-पीए जिंदा है यह शख्स, खुद को मानता है देवी का अवतार

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 11:56 AM (IST)

स्वस्थ रहने के लिए खाना बहुत जरूरी है लेकिन आझ हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिसने कई सालों से अन्न का एक दाना भी नहीं खाया। गुजरात के महसाणा जिले का प्रहलादजानी नाम का यह व्यक्ति 83 साल का है और इसने पिछले 75 सालों से कुछ भी नहीं खाया। आइए जानिए इस व्यक्ति के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

- प्रहलादजानी नाम का यह व्यक्ति माताजी चुनरी वाले के नाम से मशहूर है और मां दुर्गा की अराधना करते हैं। वे हर समय महिलाओं जैसे लाल कपड़े, गहनें और माथे पर बिंदी लगा कर रहते हैं।
- प्रहलादजानी 100-200 किलोमीटर जंगलों में पैदल ही सैर को निकल जाते हैं और वहां 12 घंटों तक ध्यान करते हैं। उनका कहना है कि खाना न खाने की वजह से उन्हें कभी भी थकान और भूख का एहसास भी नहीं हुआ।
PunjabKesari
- प्रहलाद जानी ने बताया कि जब वह 12 साल के थे तो उनके पास कुछ साधु आए और उन्हें साथ चलने को कहा लेकिन प्रहलाद ने मना कर दिया। उसके 6 महीने के बाद देवी जैसी 3 कन्याएं उनके पास आई और प्रहलाद की जीभ पर उंगली रखी। इसके बाद से ही आज तक न तो भूख लगी और न ही प्यास।
PunjabKesari
- उनका कहना है कि देवों की कृपा और योग साधना के बल पर वे 75 सालों से बिना कुछ खाए-पीए जिंदा हैं।
PunjabKesari
- सिर्फ खान-पान ही नहीं बल्कि प्रहलाद जानी ने योग क्रियाओं द्वारा मल-मूत्र को भी आने से रोक रखा है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static