B'Day Special: बॉलीवुड फिल्मों से एंट्री करने वाली यह एक्ट्रेस टॉलीवुड में बन गईं सुपरस्टार

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 01:28 PM (IST)

हर किसी की तमन्ना होती है कि वह अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करे। बात अगर बॉलीवुड की हो तो हर किसी का सपना होता है कि वह अपने फेवरेट स्टार की तरह जिंदगी में कामयाब हो। स्टार किड्स की बात की जाए तो कहा जाता है कि उनके लिए फिल्मों में एंट्री करना कोई मुश्किल काम नहीं होता लेकिन एंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारे हैं, जिन्होंने अपने मां-बाप के नाम का फायदा न उठाकर खुद मेंहनत की। इन्हीं में से एक है एक्ट्रेस श्रुति हासन। कमल हासन की बेटी श्रुति हासन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। 28 जनवरी 1986 को चैन्नई में पैदा हुए श्रुति के बारे में जानें कुछ खास बातें। 


- बॉलीवुड एक्टर कमल हासन की बेटी हैं श्रुति हासन

- मात्र 6 साल की उम्र में शुरू किया सिंगिंग करियर, पापा की फिल्म चाची 420 के लिए भी गाया था गाना। 

PunjabKesari

- उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई चेन्नई में ही की है लेकिन बाद में मुंबई से साइकॉलोजी की पढ़ाई की। 

- फिल्मी और सिंगिग करियर पर फोकस करने के लिए यूएस के म्यूजिशियन इंस्टिट्यूट से सीखा म्यूजिक।  

- 2000 में पिता कमल हासन की फिल्म में पहली बार आईं नजर

- 2009 में फिल्म ‘लक’ से की बॉलीवुड में एंट्री

PunjabKesari

- फिल्म बुरी तरह हुई फ्लॉप  

- फिल्म फ्लॉप होने पर किया साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख 

- साउथ में की कई फिल्में, बनी सुपरस्टार

- फुटवियर कलेक्ट करने की शौकीन हैं श्रुति

PunjabKesari

- क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ रहे अफेयर के चर्चे

- श्रुति को 8 भाषाएं आती हैं और वह इन सभी भाषाओं में आराम से बात कर सकती हैं। 

- साउथ की फिल्मों के लिए श्रुति अब तक 3 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर लीडिंग एक्टर फीमेल हासिल कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह सिंगिग में भी कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static