B''day Special: पंजाबी फैमिली में जन्मी रति ने तेलगू और हिंदी फिल्मों में मनवाया अपना लोहा

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 01:39 PM (IST)

रति अग्निहोत्री 80 के दशक की फेमस हीरोइनों में से एक हैं। उन्होेने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव का सामना किया और बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल फिल्मों में भी अपना नाम कमाया। अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के कारण जल्द ही वह लोगों की पसंद बन गई। अपने करियर में बहुत सफल फिल्में की लेकिन उनकी जिंदगी में एक बार ऐसा मुश्किल समय आया कि उन्हें अपने पति से अलग होना पड़ा। आइए जानें उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें। 

1. पंजाबी फैमिली में जन्मी रति अग्निहोत्री का आज हैं जन्मदिन 

2.  हिंदी और तमिल फिल्मों में अपने अभिनय का मनवाया लोहा 

3. 10 साल की उम्र में ही शुरू की मॉडलिंग 

4. 16 साल की उम्र में की पहली फिल्म 'पुदिया वरपुकल', रातों-रात बनीं स्टार 

5. 1981 में फिल्म 'एक दूजे के लिए' से किया बॉलीवुड में डेब्यू 

6.  3 साल के अंदर की करीब 32 कन्नड़ और तेलुगु फिल्में 

7.  1985 को आर्किटेक्ट अनिल वीरवानी से की शादी

8.  शादी के बाद फिल्मी करियर को कहा अलविदा

9.  1987 में बनीं एक बेटे की मां

10. पति पर लगाया चाकू से मारने का आरोप

11. शादी के करीब 29 साल बाद दोनों हुए अलग 

12. 'फर्ज और कानून', 'कुली', 'तवायफ', 'हुकूमत' जैसी दी हिट फिल्में हैं उनके नाम 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static