डॉक्टरों ने कर दिखाया चमत्कार, 400 ग्राम की बच्ची को मिली जिंदगी

punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2018 - 04:38 PM (IST)

कई बार प्रैग्नेंसी के दौरान एेसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं कि बच्चे की प्रीमैच्योर डिलीवरी करवानी पड़ती हैं। प्रीमैच्चोर बेबी की खास केयर करने की जरूरत होती हैं क्योंकि उनका शरीर पूरी तरह से विकसित नहीं होता। कई मामलों में तो प्रीमैच्चोर बच्चे जान भी चली जाती है लेकिन अब साइंस ने काफी तरक्की कर ली हैं। हाल में ही दक्षिणी एशिया की अब तक की सबसे छोटी और कम वजन (400 ग्राम) की नन्हीं सी जान को जीवित बचाकर नया करिश्मा कर दिखाया है।
PunjabKesari
दरअसल, कोटा के रहने वाले एक कपल को शादी के 35 साल बाद मां-बाप बनने का सुख मिला। प्रैग्नेंसी में प्रॉब्लम होने की वजह से 15 जून 2017 को महिला ने सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए नन्ही-सी बच्ची को जन्म दिया। जन्म के समय बच्ची का वजन सिर्फ 400 ग्राम था और लम्बाई 8.6 इंच। बच्ची सही तरह से सांस भी नहीं ले पा रही थी। इसी वजह से उसे उदयपुर के नवजात शिशु गहन चिकित्सा में शिफ्ट कर दिया गया, वहां बच्ची का इलाज शुरू किया गया।  
PunjabKesari
210 दिन बाद इस बच्ची का वजन 2.4 किलो हो गया है। बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है। उदयपुर के डॉक्टर्स ने इस मासूम की जान बचाकर इतिहास रच डाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static