इस फेस्टिवल सीजन में ऐसे करें ई-शॉपिंग और बचाएं पैसे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 06:03 PM (IST)

फेस्टिवल सीजन में ज्यादातर लोग ई-शॉपिंग के जरिए खरीदारी करते है। ई-शॉपिंग के साथ खरीदारी करना आसान होने के साथ-साथ किफायती भी है। इसलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पंसद करते है लेकिन ऑनलाइन खरीदारी में थोड़ी सी चूक आपके लिए मुसीबत बन सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप इस फेस्टिव सीजन ई-शॉपिंग  के जरिए सुरक्षित और पैसे बचाने वाली सेविंग कर सकते है।

 

-ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पहले सारी साइड पर सेल ऑफर चेक लें। उसके बाद ही कोई सामान खरीदे। कपड़े, जूते खरीदते समय ज्यादा ध्यान रखें। इनका फिटिंग में समस्या आ सकती है।

PunjabKesari

-ई-शॉपिंग से समान खरीदते समय अपना पता ठीक से लिखें। नहीं तो आपका सामान कहीं ओर डिलवर हो जाएगा।

-ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कैशकार्ड यूज न करें। इस तरह आपके कार्ड्स की क्लोनिंग या डाटा चोरी हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमेशा कैश ऑन डिलवरी का ऑप्शन ही चुने।

PunjabKesari

-इस तरह शॉपिंग के दौरान यह जरुर चेक करें की उस पर एक्चेंज ऑफर है यह नहीं। हमेशा एक्चेंज ऑफर वाला प्रोड्क्ट ही लें ताकि डिफेंक्ट निकलने पर आप उसे चेंज करवा सकें।

-ई-शॉपिंग करते समय कंपनी के नाम पर भेजे जाने वाले फर्जी ईमेल से सावधान रहे। वेबसाइट के एड्रेस की शुरुआत में एचटीटीपीएस देखें। अगर वो सिक्योर्ड हो तो ही शॉपिंग करें।

PunjabKesari

-शॉपिंग से पहले गूगल पर डिस्काउंट ऑफर जरुर चेक करें लें। गूगल पर सर्ज करने पर आप लेट्स डिस्काउंट ऑफर्स पा सकते है। इसके अलावा बड़ी चीज जैसे टी.वी, फ्रिज, स्मार्टफोन और लैपटॉप खरीदते समय उसकी प्रोडक्ट वैल्यू जरुर जांच लें।

-हर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर अपनी डील डाल देती है। उसे जरुर चेक करें। इसके उलावा इन वेबसाइटों से रेगुलर खरीदारी से आपको 2 महीने बाद कैश बेक भी मिल सकता।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static