दीवाली स्पैशलः इस मुहूर्त पर करें पूजा, मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 01:51 PM (IST)

खुशियों के त्योहार दीवाली में हर तरफ जगमगाहट दिखाई देती है। इस बार की तरह इस बार भी हर तरफ इस फेस्टिवल को मनाने की धूम है। बाजार,दुकाने,ऑफिस,घर हर तरफ सजावट देखने को मिलती है।  इस बार 19 अक्तूबर को दीवाली मनाई जा रही है। दीवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। इसके लिए भी खास मुहूर्त होता है। 

इस दिन का है खास महत्व
दीवाली के दिन पूजा का खास महत्व होता है। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती हैं और उनका स्वागत करने के लिए बहुत दिन पहले से ही लोग घरों की साफ-सफाई करनी शुरू कर देते हैं। घर के दरवाजों को तोरण, डोर हैंगिग,फूलों और लाइटों से सजाया जाता है। कारोबारी भी इस दिन पुराना हिसाब किताब बंद करके नए खाते शुरू करते हैं। 

शुभ मुहूर्त
हर साल दीवाली के दिन पूजा का अलग समय होता है। इस शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की आराधना करना अच्छा माना जाता है। धन की प्राप्ति और पारिवारिक खुशियां पाने के लिए मुहूर्त के हिसाब से पूजा करने का बहुत महत्व है।  इस साल 19 अक्तूबर को दीवाली की पूजा का समय 19:12 से 20:17 है। 

नारी से जुडी और जानकारी हासिल करने के लिए डाइनलोड करें Nari App


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static