सिर्फ 1 फैस मास्क से निखारें अपनी स्किन!(pics)

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 02:28 PM (IST)

स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए किए गए सारे तरीके हमारे बेकार हो जाते है। बिना दाग-धब्बे, झुर्रियां, झाईयां और मुंहासे वाली स्किन पाना इतना आसान नहीं होता है लेकिन कुछ ऐसे विटामिन फेस मास्क होते है, जो स्किन को खूबसूरत बना देते है। 

साफ और निखरी स्किन पाने के लिए  विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है क्योंकि विटामिन ई त्वचा के दाग को खत्म कर देता है और विटामिन सी स्किन को जवां बनाएं रखता है। इसके लिए फैस मास्क बनाना पड़ता है। इसको आप किसी एस्पिरिन की गोलियों के साथ बना सकती है। अाइए जानते है कैसे... 


सामग्री

- 3 एस्पिरिन की गोलियां
- 1 कप पानी
- 1 चम्मच शहद


विधि


एक चम्मच पानी में एस्पिरिन की गोलियों को घोल लें। फिर इसको लेप के रूप में तैयार करने के लिए जरूरत के अनुसार पानी डालें। अब इस मिक्सर में शहद डाल कर अच्छे से घोलें। जब ये फैस मास्क तैयार हो जाएं तो इसको अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। इसको चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद चेहरे को पानी के साथ धो लें। इस फैस मास्क को हफ्ते में दो बार लगाएं। इससे आपकी स्किन के सभी दाग-धब्बे, मुहांसे दूर होंगे। फैस मास्क को तैयार करने के लिए कभी भी 8 से ज्यादा गोलियों का इस्तेमाल ना करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static