छोटे बच्चे के लिए ये चीजें हो सकती हैं खतरनाक! (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2016 - 04:15 PM (IST)

घर में नन्हा सा मेहमान आने से माता-पिता की जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं। बच्चे की देखभाल के लिए पेरेंट्स कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि वॉकर, फीडिंग बोतल। शायद वो नहीं जानते कि इनका प्रयोग शिशु के लिए नुकसानदेह भी हो सकता है। आज हम आपको बताते है कि कौन सी चीजें शिशु के लिए हानिकारक हो सकती है।


1. वॉकर

छोटे बच्चे को वॉकर देने से उनका बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे गिरने का डर रहता है। बेहतर है कि छोटे बच्चों को वॉकर देने से पूरी तरह बचें। 


2. सॉफ्ट टॉय

बच्चों को एेसे टॉय दें जो वॉशेबल हो। दूसरे खिलौनों को ठीक से साफ न करने पर  बच्चों को एलर्जी हो सकती है। 
 

3. टीथर और चुसनी

छोटे बच्चे हर चीज को मुंह में डाल लेते हैं। चुसनी और टीथर की सफाई अच्छी तरह न होने पर इंफेक्शन का डर रहता है। बेहतर है कि बच्चे को टीथिंग रिंग या प्लास्टिक की चूड़ियां दे लेकिन इन्हें अच्छी तरह धोंले।
 

4. फीडिंग बोतल

फीडिंग बोतल की अच्छी तरह से सफाई न होने पर बच्चे के पेट में दर्द हो सकता है। फीड देने से पहले बोतल को गर्म पानी में कुछ देर के लिए रखें।
 

5. फैंसी कपड़े

बच्चे को फैंसी कपड़े न पहनाएं। एेसे कपड़ों से बच्चे को चुभन हो सकती है। बेहतर है कि बच्चे को कॉटन के कपड़े पहनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static