आपकी भी दांतों पर फैल जाती है Lipstick तो ट्राई करें ये टिप्स

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 05:26 PM (IST)

लिपस्टिक लगाने से चेहरे की खूबसूरती को चार चांद लग जाते हैं। आजकल ज्यादातर लड़कियां लाल रंग की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं लेकिन कई बार उनकी लिपस्टिक दांतों पर लग जाती हैं जिससे उन्हें शर्मिदंगी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में लिपस्टिक लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे लिपस्टिक दांतों पर नहीं लगेगी। आइए जानिए ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में

पैट्रोलियम जैली लगाएं
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर थोड़ी-सी पैट्रोलियम जैली लगा लें जिससे लिपस्टिक फैल कर दांतों पर नहीं लगेगी।
होंठों को रगड़ें
चिकने होंठों पर लिपस्टिक बहुत जल्दी फैलने लगती है। ऐसे में लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को अच्छी तरह रगड़ लें जिससे वह दांतों पर नहीं लगेगी।
लिप ब्रश का इस्तेमाल
हमेशा लिप ब्रश की मदद से ही लिपस्टिक लगाएं जिससे वह एक दम सही तरीके से होंठों पर लगेगी और बाहर भी नहीं फैलेगी।

मैट लिपस्टिक लगाएं
मार्किट में लिपस्टिक की कई क्वालिटी मौजूद हैं। ऐसे में अगर आपकी लिपस्टिक फैल जाती है तो हमेशा मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। यह दांतों पर नहीं लगती और लंबे समय तक होंठों पर लगी रहती है।
टिशू पेपर का इस्तेमाल
लिपस्टिक लगाने के बाद हमेशा एक टिशू पेपर को फोल्ड करके होंठों के बीच में दबाएं जिससे एक्सट्रा लिपस्टिक निकल जाएगी और दांतों पर नहीं लगेगी।
लिप लाइनर लगाएं
हमेशा लिपस्टिक लगाने से पहले लिपलाइनर का इस्तेमाल करें। इससे लिपस्टिक होंठों से बाहर नहीं निकलेगी और दांतों पर लगने का खतरा नहीं रहेगा।

Punjab Kesari