सालों बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मां-बेटी का दिल छू लेने वाला मिलन
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 03:36 PM (IST)
नारी डेस्क:टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की ऑनस्क्रीन मां-बेटी हिना खान और शिवांगी जोशी की मुलाकात सालों बाद हुई, और यह पल फैन्स के लिए बेहद खास साबित हुआ। शो में हिना 'अक्षरा' और शिवांगी 'नायरा' का किरदार निभाती थीं। सालों पहले इनकी कहानी खत्म हो गई थी, लेकिन रियल लाइफ में दोनों का बंधन आज भी उतना ही प्यारा है। हाल ही में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में दोनों की मुलाकात हुई। हिना ने साड़ी में और शिवांगी ने हरे लहंगे में अपने देसी अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं।
हिना-शिवांगी का देसी ग्लैमर
शिवांगी जोशी ने डिजाइनर आयुषी मनियार का माया लहंगा पहना। यह वेलवेट फैब्रिक का है और हैवी एम्ब्रॉयडरी व कलरफुल स्टोन्स से सजाया गया है। लहंगे की कीमत आधिकारिक वेबसाइट पर ₹2,11,154 है, जो सेल में ₹1,79,481 में मिल रहा है। यह लहंगा वेस्ट तक फिटेड है और नीचे फ्लेयर्स ऐड किए गए हैं, जिससे फिशटेल लुक मिला। उन्होंने इसे मैचिंग स्लीवलेस चोली और वेलवेट दुपट्टे के साथ पेयर किया। मांग टीका, कंगन और चूड़ियां पहनकर शिवांगी का लुक बेहद ग्लैमरस बना। हिना खान ने सेक्विन और सितारों से सजी साड़ी पहनकर अपना ग्लैमर दिखाया। साड़ी के बॉर्डर पर हैवी वर्क किया गया था और इसे ओपन पल्लू व पर्फेक्ट प्लीट्स के साथ स्टाइल किया गया।
ये भी पढ़ें: पैप्स से क्यों भागते दिखे मौनी रॉय और तलविंदर? रिसेप्शन का हुआ वायरल
उनके ब्लाउज में फुल स्लीव्स और ब्रॉड नेकलाइन थी, जिससे साड़ी का लुक बैलेंस्ड बना। मिनिमल जूलरी, डायमंड रिंग्स और वावियों में स्टाइल किए बालों ने हिना का लुक पूरा किया।
मां-बेटी का प्यारा बंधन
हिना और शिवांगी का रियल लाइफ बॉन्ड आज भी उतना ही मजबूत है जितना शो के दिनों में था। तस्वीरों में दोनों हाथ थामकर पोज देती नजर आईं, और फैंस को यह दृश्य बहुत पसंद आया। सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा- “बेस्ट मां-बेटी की जोड़ी।” “हिना और शिवांगी का बंधन बहुत अच्छा लगता है।” “अक्षरा जी आप बहुत पसंद हैं।” कुल मिलाकर, सालों बाद यह मिलन न सिर्फ शो के फैंस के लिए बल्कि टीवी इंडस्ट्री के लिए भी एक यादगार पल बन गया।

