ये है दुनिया की सबसे अमीर औरतें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 11:46 AM (IST)

लाइफस्टाइल: अमीर होना सब के दिल की चाहत होती है लेकिन कुछ लोग ही होते है दुनिया में जो सबसे अधिक अमीरों की लिस्ट में आते है। अब तक आपने दुनिया के सबसे अमीर व्यापारियों, व्यक्तियों के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं के बारे में जानते हैं? आज हम आपको इनके बारे में बताएेगें..

1. लिलियन बेटेनकोर्ट
फ्रांस की निवासी लिलियन बेटेनकोर्ट दुनिया की सबसे अमीर महिला है, इनकी कुल संपत्ति 36.1 बिलियन डॉलर है ! 

2.एलिस वॉल्टन
एलिस वाॅल्टन, यह वालमार्ट के फाउंडर की बेटी हैं जो दुनिया की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है, इनकी कुल संपत्ति 32.3 बिलियन डॉलर है !

3.जैक्लिन मार्स
जैक्लिन मार्स दुनिया की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है, इनकी कुल संपत्ति 23.4 बिलियन डॉलर है !

4. मारिया फ्रान्का फिसेलो
इटली की रहने वाली मारिया फ्रान्का फिसेलो दुनिया की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में चौथे  नंबर पर आती है, इनकी कुल संपत्ति 22.1 बिलियन डॉलर है !

5. सुसैन कल्टटैन
सुसैन कल्टटैन दुनिया की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में 5वें स्थान पर आती है, इनकी कुल संपत्ति 18.5 बिलियन डॉलर है !

6. लॉरेन पॉवेल जॉब्स
लॉरेन पॉवेल एप्पल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी हैं जो दुनिया की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में 6वें स्थान पर आती है, इनकी कुल संपत्ति 16.7 बिलियन डॉलर है !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static