Met Gala में दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने मां के साथ मारी धमाकेदार Entry, देखते रह गए लोग
punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 05:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_5image_17_49_452305491mm.jpg)
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ट्विटर काे खरीदने के बाद से ही सुर्खियाें में छाए हुए हैं। अब सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला में पहुंचकर तो उन्होंने पूरी लाइमलाइट ही लूट ली। इस दौरान वह अपनी मां Maye Musk के साथ दिखाई दिए।
एलन ने मस्क मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी 74 वर्षीय मां के साथ धमाकेदार एंट्री कर सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। इस इवेंट के लिए ब्लैक टक्सीडो विद Coattails और मैचिंग बो-टाई को चुना था
वहीं एलन की मां और सुपर मॉडल माए मस्क रेड कलर की क्रिसमस वेलवेट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी। एंकल लेंथ इस गाउन का फैब्रिक वेलवेट का था, जिसके लेयर्ड मोतियों के नेकलेस रॉयल लुक दे रही थी। वहीं हाथ में गोल्ड क्लच उनकी खूबसूरत को और बढ़ा रहा था।
मां- बेटी की इस जोड़ी ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दिए। इवेंट में Elon से ट्विटर के ओनरशिप पर भी सवाल किया गया, जिसका जवाब उन्होंने खुलकर दिया।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने अपने जवाब में कहा- वे पूरी दुनिया को ट्विटर पर लाना चाहते हैं, इसके लिए वे ट्विटर को इंटरेस्टिंग, एंटरटेनिंग और मजेदार बनाने में जुटे हैं।