एक और सोनम रघुवंशी! प्रेमी के लिए पत्नी ने बीमार पति को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 10:55 AM (IST)

नारी डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बीमार पति की हत्या कर दी। यह घटना नागपुर के तारोड़ी खुर्द इलाके की है। इस वारदात ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि अवैध संबंध किस हद तक इंसान को अंधा कर सकते हैं। पुलिस ने इस हत्या के मामले में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी महिला का नाम और मृतक की पहचान

हत्या के इस मामले में आरोपी महिला का नाम दिशा रामटेक है। दिशा की उम्र 30 साल बताई जा रही है। जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसका नाम चंद्रसेन रामटेक था। चंद्रसेन लंबे समय से बीमार थे और लकवे (पैरालिसिस) का शिकार थे। उनका इलाज चल रहा था।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, चंद्रसेन की बीमारी के समय ही दिशा और एक युवक आसिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला के बीच नजदीकियां बढ़ीं। बीमार पति की सेवा में लगे होने के दौरान ही दिशा और आसिफ के बीच प्रेम संबंध बन गए। धीरे-धीरे यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली।

हत्या की पूरी कहानी

मृतक चंद्रसेन को जब अपनी पत्नी और आसिफ के अवैध संबंधों की जानकारी मिली तो घर में विवाद शुरू हो गया। झगड़े और तनाव के बीच दिशा और आसिफ ने मिलकर चंद्रसेन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन, यानी शुक्रवार को दिशा ने अपने पति को बिस्तर पर पकड़े रखा और उसी समय आसिफ ने चंद्रसेन का गला घोंट दिया। हत्या के बाद दिशा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने कहा कि उसके पति की मौत बीमारी के कारण हुई है।

ये भी पढ़े: चीनी से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं Sugar Free गोलियां, एक नहीं कई Side Effects

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

शुरुआत में पुलिस ने जब चंद्रसेन की मौत को सामान्य माना, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, तो सब कुछ साफ हो गया। रिपोर्ट में बताया गया कि मौत का कारण बीमारी नहीं, बल्कि गला दबाकर हत्या किया जाना है। इसके बाद पुलिस ने दिशा से सख्ती से पूछताछ की।

पूछताछ में टूटी दिशा, किया गुनाह कबूल

जब पुलिस ने दिशा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई कबूल कर ली। दिशा ने माना कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बीमार पति की हत्या की है। पुलिस ने तुरंत दिशा और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों से आगे की पूछताछ जारी है।

इस मामले ने मध्य प्रदेश के चर्चित सोनम रघुवंशी हत्याकांड की याद दिला दी है। उस केस में भी इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह ने मिलकर कराई थी। इन दोनों मामलों में एक जैसी कहानी है अवैध संबंध, शक, झगड़े और फिर हत्या की साजिश।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static