अजीबोगरीब Hats को लेकर चर्चा में आईं थी ये क्वीन्स, फैशन देख आप भी हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 05:16 PM (IST)
फैशन के इस दौर मेें कुछ लोग तो स्टाइल के इतने दीवाने हैं कि वो खुद को अलग दिखाने की कोशिश करते रहते हैं। वैसे तो स्टाइलिश आउटफिट्स, फुटवियर, हेयरस्टाइल, ज्वैलरी जैसी चीजें फैशन सिंबल होती हैं लेकिन कुछ लोग बदलते फैशन के साथ कई तरह के ट्रैंड्स अपनाते हैं। बाॅलीवुड स्टार्स बदलते फैशन के साथ खुद पर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ महारानियों की अजीबोगरीब हैट्स के बारे में बताएंगे। हैट शाही आउटफिट्स स्टाइल का खास हिस्सा मानी जाती हैं। ब्रिटेन के राजघराने में हैट पहनने का चलन है। लेकिन यह भी किसी अजीबोगरीब फैशन से कम नहीं है।

ग्रीन फैदर हैट

पर्पल फैदर हैट

तितलियों वाली हैट

पिंक रफल्ड हैट

सफेद फलोरल हैट

अजीबोगरीब फलोरल हैट

ग्रीन बो हैट

पर्पल औप ब्लू फैदर हैट

पिंक और ग्रीन फूलों वाली ब्लू हैट

येलो और व्हाइट फलोरल हैट

