सर्दियों में पार्टी के लिए बेस्ट बॉलीवुड लुक्स: इनसे पाएं ग्लैम फैशन इंस्पिरेशन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 03:22 PM (IST)

नारी डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही एक तरफ जहां गर्म कपड़े पहनने की जरूरत होती है, वहीं पार्टी में स्टाइलिश दिखने की चिंता भी बनी रहती है। खासतौर पर लड़कियां अक्सर सोचती हैं कि सर्दी में क्या पहना जाए, जिससे वे न सिर्फ स्टाइलिश दिखें, बल्कि गर्म भी रहें। ऐसे में बॉलीवुड की हसीनाओं के लुक्स आपके लिए एक बेहतरीन गाइड हो सकते हैं। ये लुक्स न सिर्फ फैशन में ट्रेंड कर रहे हैं, बल्कि आपको सर्दियों में भी कंफर्टेबल बनाए रखेंगे। आइए, जानते हैं बॉलीवुड की इन ग्लैमरस हसीनाओं के लुक्स के बारे में, जिन्हें आप अपनी अगली पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

प्रियंका चोपड़ा का हाईनेक और स्कर्ट लुक

प्रियंका चोपड़ा का यह लुक इस सर्दी के मौसम के लिए एकदम परफेक्ट है। उन्होंने जो हाईनेक टॉप और स्कर्ट पहना है, वह न केवल स्टाइलिश है, बल्कि सर्दी में भी आपको आरामदायक महसूस कराएगा। इस लुक में आप किसी भी पार्टी में एक्ट्रेस जैसा आकर्षण हासिल कर सकती हैं। आप इसे न्यू ईयर पार्टी या बर्थडे पार्टी में भी पहन सकती हैं, और यह लुक आपको बहुत ही क्लासी और एलिगेंट नजर आने में मदद करेगा।

PunjabKesari

मलाइका अरोड़ा का रेड ड्रेस लुक

मलाइका अरोड़ा का रेड ड्रेस लुक सर्दियों में पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। खासकर क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टियों के लिए रेड कलर बहुत खास होता है। इस लुक में आप न केवल बेहद ग्लैमरस दिखेंगी, बल्कि यह आपको एक गर्माहट भी देगा। अगर आप चाहें तो इसे कुछ एक्सेसरीज के साथ और भी स्टाइलिश बना सकती हैं, जैसे कि सिल्वर या गोल्डन इयररिंग्स और स्टाइलिश हील्स। इस लुक के साथ आप सर्दी में भी फैशन की दुनिया में अपना जलवा दिखा सकती हैं।

 हिना खान का ब्लैक लुक

हिना खान का यह ब्लैक आउटफिट सर्दियों में पार्टी के लिए एकदम सही है। ब्लैक कलर हमेशा एक क्लासिक चॉइस होता है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता। हिना ने इसे बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है, जिसमें न केवल वह खूबसूरत लग रही हैं, बल्कि यह लुक बेहद आरामदायक भी है। इस लुक में आपको सर्दी में ठंड का अहसास नहीं होगा, साथ ही आप किसी भी ऑफिस पार्टी या इवेंट में शानदार दिखेंगी। इस लुक को स्लीक हेयर और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट करें, और आप पार्टी की जान बन जाएंगी।

PunjabKesari

दीपिका पादुकोण का रेड लुक

दीपिका पादुकोण का यह रेड लुक पार्टी के लिए एक शानदार चॉइस है। दीपिका का यह लुक न केवल ग्लैमरस है, बल्कि वह इसे बेहद कॉन्फिडेंस के साथ पहनती हैं। इस लुक में आप अपनी पार्टी की स्टार बन सकती हैं। इसे ब्लैक बूट्स और सिंपल मेकअप के साथ पेयर करें, जिससे आपका लुक और भी अट्रैक्टिव लगेगा। आप इसे क्रिसमस पार्टी या न्यू ईयर पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं और अपने फैशन गेम को अगले स्तर पर ले जा सकती हैं।

आलिया भट्ट का ब्लैक एंड व्हाइट लुक

आलिया भट्ट का ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट सर्दियों में ऑफिस पार्टी या कैजुअल गेट-टुगेदर के लिए एक शानदार विकल्प है। यह लुक बहुत ही क्लासी और एलिगेंट है, जो सर्दियों में भी स्टाइल और आराम दोनों का सही मिश्रण प्रदान करता है। आलिया ने इस लुक को ओपन हेयर स्टाइल और लाइट मेकअप के साथ पूरा किया है, जिससे उनका लुक बेहद सॉफ्ट और आकर्षक लगता है। इस लुक को रिक्रिएट करके आप भी किसी फैशन आईकॉन से कम नहीं दिखेंगी।

PunjabKesari

बोल्ड और स्टाइलिश लुक्स को अपनाएं

इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लुक्स को रिक्रिएट करने से आप न केवल अपनी सर्दियों की पार्टी में स्टाइलिश लगेंगी, बल्कि इन लुक्स से सर्दियों की ठंड से भी बची रहेंगी। चाहे प्रियंका चोपड़ा का हाईनेक लुक हो या मलाइका अरोड़ा का रेड ड्रेस, इन सभी लुक्स में आपको न सिर्फ ग्लैमर मिलेगा, बल्कि आप इन्हें अपनी पर्सनल स्टाइल के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकती हैं। तो, इस सर्दी को फैशनेबल तरीके से एंजॉय करें और इन बॉलीवुड हसीनाओं के लुक्स को रिक्रिएट कर पार्टी में चार चांद लगाएं।

 
 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static