सास-ससुर ने विधवा बहू की करवाई शादी, बेटी की तरह घर से की विदाई

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 03:22 PM (IST)

हमारे समाज में बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि सास कभी मां नही बन सकती और एक बहू कभी बेटी नही बन सकती लेकिन शायद ये बातें अब झूठी पड़ती जा रही है। एक ऐसा ही केस आया एमपी से जहां लोगों ने सास को मां की जिम्मेदारी निभाते देखा और बहू को बेटी की तरह मां के आंचल में सिर रख रोते देखा। 

लॉकडाउन में आपने शादियां तो कई देखी होगी लेकिन ये शादी किसी मिसाल से कम नही है। ये शादी इसलिए बाकीयों से अलग है क्योकि सास ससुर ने अपनी ही बहू की शादी करवाई। दरअसल रतलाम के काटजू नगर निवासी ने अपने इकलौते बेटे की मौत के बाद बहू को बेटी बना कर उसके जीवन को फिर से हसीन बना दिया।

PunjabKesari

समाज में ये चित्र पहली बार ही किसी ने देखा होगा जहां सास ससुर ने मां बाप की तरह विधवा बहू के हाथ पीले कर उसके जीवन में फिर ये सुहाग का रंग भर दिया। दरअसल बेटे मोहित की मौत 3 साल पहले कैंसर की वजह से हुई। 3 साल तक बहू सोनम ने अपने पति की बिना कुछ सोचे दिन रात सेवा की लेकिन मोहित की मौत के बाद बहू सास ससुर के साथ ही रहने लगी। इसी बीच सोनम की जिंदगी में एक बार फिर रंग भरा उसकी सास ने और उसका रिश्ता पक्का करवा दिया। 

सास ससुर ने बहू सोनम को अपनी बेटी की तरह विदा किया। इस मौके पर जैसे माता पिता अपनी बेटी को विदा कर रोते हैं वैसे ही सोनम के सास ससुर भी वैसे ही रोते दिखे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static