प्रैग्नेंसी में बाधा बनते है मर्द और भी कई कारण!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2017 - 02:29 PM (IST)

पेरेंटिंगः हर महिला के लिए मां बनना एक सुखद अहसास होता है लेकिन बदलती लाइफस्टाइल के चलते कई महिलाएं प्रैग्नेंट नहीं हो पाती। प्रैग्नेंट न होने के पीछे कई वजहें हो सकती है। कई एक्सपर्ट का कहना हैं कि इसके पीछे सिर्फ महिला ही जिम्मेदार नहीं होती बल्कि पुरुष भी जिम्मेदार हो सकता है। आज हम आपको कुछ वजहें बताने जा रहे हैं जिसके कारण महिला प्रैग्नेंट नहीं हो पाती। 

1. उम्र
लाइफस्टाइल बदलने के कारण 35-40 की उम्र में स्पर्म काउंट कम हो सकता है। इसके अलावा 40 की उम्र के बाद हार्मोंन में बदलाव आने के कारण प्रैग्नेंसी में परेशानी आती है। 

2. लाइफस्टाइल
महिलाओं में नशा या फिर लेट नाइट पार्टी जैसी लाइफस्टाइल के कारण मां बनने में दिक्कत आती है। वहीं, पुरुषों में शराब, सिगरेट पीना, लेट नाइट पार्टी के कारण स्पर्म काउंट कम हो जाता है। 

3. तनाव
अधिक तनाव में रहने से भी महिलाओं को प्रैग्नेंसी में दिक्कत आती है। दरअसल, तनाव में रहने से प्रोलेक्टीन नामक हॉर्मोन बढ़ जाता है जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

4. हॉर्मोन में बदलाव
महिलाओं में थायरॉयड के कारण पीरियड्स में डिस्टर्ब हो जाते हैं जिसका असर एग्स प्रोडक्शन पर पड़ता है। 

5. दवाइयां
महिला द्वारा अधिक दवाइयों का सेवन करने से पीरियड्स में डिस्टर्ब हो जाते हैं जिससे  एग्स की क्वालिटी कमजोर हो सकती है। 

6. मोटापा
मोटापा भी प्रैग्नेंसी में दिक्कत डालता है। एेसे में अपनी रोजाना जिंदगी में एक्सरसाइज और हैल्दी डाइट को शामिल करें। 
 

Punjab Kesari