आखिर गर्भवती महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है फ्लू का टीका?

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 12:03 PM (IST)

प्रैग्नेंसी के दौरान हर महिला खान-पान से लेकर सेहत का खास ख्याल रखती है। इस दौरान कोई भी गलती शिशु के लिए हानिकारक हो सकती है। सेहत का ख्याल रखने के साथ-साथ महिलाओं को इस दौरान लगने वाले टीकों का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। हाल ही में हुए शोध में बताया गया है कि प्रैग्नेंसी के दौरान फ्लू का इमजेक्शन लगवाने से शिशु कई तरह की बीमारियों से बचा रह सकता है।

गर्भवती महिला और शिशु को फ्लू से बचाने के लिए टीके को लगाया जाता है। प्रैग्नेंसी में इसे नियमित र्प से लगवाने पर जन्म के बाद शिशु को चार महीने तक फ्लू से बचाया जा सकता है। इसलिए शिशु को इंन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए मां को यह टीका लगाया जाता है।

इस शोध में बताया गया है कि इस टीके से शिशु में फ्लू का खतरा 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है। हालांकि कि विकासशील देश में यह टीका लगवाना आम बात है लेकिन फिर भी महिलाओं को इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।


फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें नारी एप्प

Punjab Kesari