गणेश चतुर्थी पर नहीं देखा जाता चांद, चंदा मामा के दीदार से लगता है जिंदगी में कलंक

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 06:46 PM (IST)

भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गौरीपुत्र गणेश का जन्म चतुर्थी तिथि में दोपहर के समय हुआ था। इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जाएगी और अनंत चतुर्दशी तिथि पर गणेश विसर्जन करके यह पर्व समाप्त होता है। मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए। इससे व्यक्ति पर झूठा कलंक लगता है। लेकिन इसके पीछे क्या  पौराणिक कथा है आज आपको उसके बारे में बताएंगे आइए जानते हैं...

क्यों नहीं देखा जाता चंद्रमा? 

मान्यताओं के अनुसार, एक बार भगवान गणेश अपने वाहन पर सवार होकर जा रहे थे उसी समय सांप को देखकर मूषक उछल पड़े। इसके बाद भगवान गणेश जी का संतुलन बिगड़ा और वह जमीन पर गिर गए। इस घटना को देखकर चंद्रदेव जोर-जोर से हंसने लगे। इस पर भगवान गणेश क्रोधित हो गए और उन्होंने चंद्रमा को कलंकित होने का श्राप दे दिया। उन्होंने कहा कि यदि तुम्हे चतुर्थी तिथि वाले दिन कोई देखेगा तो उस पर कलंक लग जाएगा। 

PunjabKesari

चांद दिखने पर करें इस मंत्र का जाप 

यदि फिर भी आपने गणेश चतुर्थी वाले दिन चांद के दीदार कर लिए हैं तो श्राप से मुक्त होने के लिए एक मंत्र पढ़ें। सिंह प्रसेनमवधित्सिम्हो जाम्बवत हठ, सुकुमारका मरोदिस्तव ह्मशा स्यामंतकाह मंत्र का जाप करें। मान्यताओं के अनुसार, इससे आप पर लगा कलंक दूर हो जाएगा। 

PunjabKesari

इस मंत्र का करें जाप 

यदि आपके परिवार के लोग अक्सर किसी न किसी परेशानी से घिरे रहते हैं तो गणेश चतुर्थी पर पूरे विधि विधान के साथ गणेश जी की पूजा करें। पूजा के साथ ऊं गं गौं गणपतये विघ्न विनाशने स्वाहा मंत्र की 21 मालाओं का जाप करें। इससे बप्पा आप पर प्रसन्न होंगे और मनचाहा वरदान देंगे। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static